Saturday, September 30, 2023
Homeनॉलेजदुनिया की सबसे महँगी बीयर जिनकी एक बोतल की कीमत में...

दुनिया की सबसे महँगी बीयर जिनकी एक बोतल की कीमत में खरीद लोगे BMW का TOP मॉडल, जाने इसके बारे में

Words most expensive bear: दुनिया की सबसे महँगी बीयर जिसकी एक बोतल की कीमत में खरीद लोगे BMW का TOP मॉडल, जाने इसके बारे में अल्कोहल के नाम पर इस दुनिया में शायद सबसे ज्यादा कुछ पिया जाता होगा तो वह बियर ही होगी. हालांकि, इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक आंकड़ा तो मौजूद नहीं है, लेकिन एशिया समेत पश्चिमी देशों में बियर जिस तरह से लोकप्रिय है उसे देखते हुए हम ऐसा कह सकते हैं. भारत में आपको कुछ सौ रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक के बियर बाजार में बिकते मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे महंगी बियर के बारे में पता है.

दुनिया की सबसे महँगी बीयर जिसकी एक बोतल की कीमत में खरीद लोगे BMW का TOP मॉडल, जाने इसके बारे में

1. Allsopp’s Artic Ale

क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे महंगी बियर का नाम ऑलसोप्स आर्टिक एले. यह बियर हर शराब की दुकान में आपको नहीं मिलेगी. दरअसल, इसे कोई आम आदमी खरीद भी नहीं सकता. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि एक बोतल की कीमत में आपकी तीन पुश्तें बियर का आनंद उठा सकती हैं. इंडिया टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, इस बियर की कीमत 5 लाख डॉलर है. इसे भारतीय रुपये में कनवर्ट करें तो यह 4 करोड़ से भी ज्यादा होगा. इस बियर की बोतल के इतने ज्यादा महंगे होने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि यह 140 साल से ज्यादा पुरानी है.

यह भी पढ़े- Creta, Nexon को छोड़ Maruti की इस गाड़ी ने मार्केट पे जमाया कब्ज़ा, एक महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

2. Antarctic Nail Ale

ये बियर उनमें से है जो आम लोगों की पहुंच में है और सबसे ज्यादा महंगी है. आपको बता दे की अंटार्कटिक नेल एले वो बियर है जो आपको ज्यादातर दुकानों पर बिकती मिल जाएगी. देखा जाए तो इस बियर में 10 फीसदी अल्कोहल होती है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके एक बोतल की कीमत 1 लाख 36 हजार से ज्यादा है. निर्माताओं का दावा है कि इस बियर को सी शेफर्ड कंज़र्वेशन सोसाइटी द्वारा खोदे गए अंटार्कटिक हिमशैल से पिघले हुए पानी से तैयार किया जाता है.

यह भी पढ़े- Vivo की पुंगी बजाने आया Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, जहरी फीचर्स के साथ Oneplus की करेगा छुट्टी

3. BrewDog The End of History

दुनिया की तीसरी सबसे महंगी बियर है. ब्रूडॉग द एंड ऑफ हिस्ट्री यह एक स्कॉटिश बियर है, जिसे दुनिया की टॉप लग्जरी बियर में गिना जाता है. ये बियर स्टफ्ड बार्नयार्ड क्रिटर्स से बनी है. आपको बता दें इस 10 साल पहले लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही ये दुनियाभर में छा गई. सबसे बड़ी बात की इस बियर में अल्कोहल की मात्रा 55 फीसदी होती है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो ये 57 हजार रुपये से ज्यादा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group