Most Expensive Ice Cream IN World’s: दुनिया की सबसे दुर्लभ Ice Cream, जिसके एक कप की कीमत में आप खरीद सकते है ALTO कार आपके हिसाब से एक आइसक्रीम की कीमत ज्यादा से ज्यादा आप 10,000 हजार रुपये तक सोच सकते हैं, लेकिन कोई अगर आपको ये बताए कि इसकी कीमत एक नई कार की कीमत के बराबर हो सकती है, तो शायद आप यकीन नहीं करें. हालांकि यह सच है और दुनिया की इस सबसे महंगी आइसक्रीम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. आइये आपको बताते है इसके बारे में
दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम का रिकॉर्ड है दर्ज
आपको बता दे की जापान के आइसक्रीम ब्रांड सेलाटो (Cellato) के नाम.दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम का रिकॉर्ड दर्ज है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि जापान के आइसक्रीम ब्रांड सेलाटो ने आइसक्रीम की एक खास वेरायटी पेश की है, जिसे बनाने में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो दुनिया में बड़ी मुश्किल से मिलती हैं. यही कारण है कि इस आइसक्रीम की कीमत आसमान छू रही है.

जानिए इस आइसक्रीम की कीमत
आपको जानकर हैरानी होगी की अगर आप आइसक्रीम को चखना चाहें तो एक बार में आपको 8,73,400 जापानी येन खर्च करने पड़ जाएंगे. घरेलू करेंसी में यह 5.20 लाख रुपये के आस-पास हो जाता है. आप इस कीमत में बड़े आराम से MARUTI SUZUKI की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक ALTO का नया MODEL खरीद सकते हैं.

आइसक्रीम को बनाने में होता है दुर्लभ चीजों का इस्तेमाल
ये है दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है, सेलाटो आइसक्रीम की भारी-भरकम कीमत का कारण इसे बनाने में इस्तेमाल हुईं चीजें हैं. इसे बनाने में इटली के अल्बा में उगने वाले व्हाइट ट्रफल का इस्तेमाल हुआ है, जिसकी कीमत 2 मिलियन जापानी येन यानी करीब 15,192 डॉलर प्रति KG है. इसके अलावा सेलाटो आइसक्रीम को बनाने में पारमिगियानो रेगियानो और सेक लीक्स जैसी दुर्लभ चीजों का भी इस्तेमाल हुआ है.