Friday, September 29, 2023
Homeनॉलेजदुनिया का सबसे महंगा भैंसा कीमत इतनी की खरीद लोगे कई सारे...

दुनिया का सबसे महंगा भैंसा कीमत इतनी की खरीद लोगे कई सारे गाड़ी बंगले, जाने क्या है इसमें खास

दुनिया का सबसे महंगा भैंसा कीमत इतनी की खरीद लोगे कई सारे गाड़ी बंगले जब हम किसानों की बात करते हैं तो उसमें उनके द्वारा पाले जा रहे जानवर भी आ जाते हैं. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे भैंसे के बारे में बताएंगे जिसे दुनिया का सबसे महंगा भैंसा कहा जाता है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आप इतने में 100 से ज्यादा ऑडी कार खरीद लेंगे. सबसे बड़ी बात कि इस भैंसे को कोई आम किसान रख भी नहीं सकता. इसके लिए किसान का भी अमीर होना जरूरी है, इसके पीछे का कारण है इस भैंसे की खुराक. यह भैंसा ऐसे ही इतना महंगा नहीं है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा भैंसा भी कहा जाता है. आइये जानते है इसके बारे में

दुनिया का सबसे महंगा भैंसा

आपको बता दे की अपनी खेती की एक रिपोर्ट के अनुसार अभी फ़िलहाल, दुनिया के सबसे महंगे भैंसे का नाम है होरिज़ोन. यह साउथ अफ्रिका में है. इसके सिंघों की लंबाई 56 इंच है. जबकि आम भैंसों के सिंघों की लंबाई मुश्किल से 35 से 40 इंच ही होती है. इसके सिंघों की लंबाई से आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह भैंसा कितना बड़ा होगा. इस भैंसे के जरिए इसे पालने वाला किसान हर साल करोड़ों रुपये कमाता है. दरअसल, हर किसान चाहता है कि उसके घर में इसी जीन की भैंस हो और इसके लिए इस भैंसे के शुक्राणुओं को दुनिया भर के किसान अपनी भैंसों के गर्भ में प्लांट कराते हैं. होरिजोन के मालिक इसी का चार्ज करते हैं.

यह भी पढ़े- भारत की रहस्यमयी गुफा, जहा जाते ही खो जाते है लोग, जाने आखिर क्यू कर दिया इसे बंद

भारत में भी है 24 करोड़ का भैंसा

आपको बता दे की भारत में भी सबसे महंगा भैंसा है जिसका नाम है भीम और इसकी कीमत है 24 करोड़ रुपये, इसके मालिक अरविंद जांगिड़ हैं. इसका वजन लगभग 1500 KG है. अरविंद जांगिड़ मीडिया से बताते हैं कि वह इसे अपने बेटे की तरह पालते हैं और खाने में इसे हर रोज एक किलो घी, 15 Liter दूध और काजू बादाम खिलाते हैं. हालांकि, इससे पहले भारत के सबसे दमदार भैंसे का खिताब सुल्तान के पास था, लेकिन कुछ समय पहले हार्ट अटैक से सुल्तान की मौत हो गई और फिर भारत का सबसे दमदार भैंसा बन गया भीम. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group