Saturday, November 25, 2023
HomeLIFE STYLEदुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिला 4 साल पुराना प्यार, पहली...

दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिला 4 साल पुराना प्यार, पहली नजर में हुआ था प्यार…….

दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिला 4 साल पुराना प्यार, पहली नजर में हुआ था प्यार…….

worlds shortest bodybuilder : दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के रूप में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले इंडियन बॉडीबिल्डर प्रतीक मोहिते ने हाल ही में शादी की है. उन्होंने अपनी वाइफ के बारे में खास बातें शेयर की हैं.

इंसान का कद हमेशा उसके हौसले से नापा जाता है ना कि उसकी लंबाई या खूबसूरती से… ऐसे ही कमाल एक 3.3 फीट के प्रतीक मोहिते (Pratik Mohite) ने. 28 साल के प्रतीक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के रूप में दर्ज है. हाल ही में प्रतीक की शादी हुई है और लोग उन्हें उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे हैं. प्रतीक ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज-वीडियो शेयर किए हैं जिसमें वह अपनी बारात में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

यह भी जानिए :- अगर आप भी गर्मी से छूटकारा पाना चाहते हो तो तुरंत ख़रीदे यह चार्जिंग फैन, कूलर जैसी ठंडी हवा देता है यह चार्जिंग फैन…..

4 साल का प्यार

प्रतीक ने बताया कि वह रायगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी वाइफ 120 किलोमीटर दूर पुणे की रहने वाली हैं. प्रतीक की हाइट 3 फीट 34 इंच है और उनकी वाइफ जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है. प्रतीक ने बताया कि 4 साल पहले उनके पिताजी ने जया से मिलाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थीं. 

इसलिए नहीं की थी 4 साल से शादी

प्रतीक ने बताया, मेरी मुलाकात जया से 2018 में हुई थी और मैंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत 2016 से की थी. मैं जया से मिलने के बाद उतना सक्सेसफुल नहीं था क्योंकि मुझे पता है शादी के बाद जया की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आनी थी. मैंने जया से बोला कि पहले मैं अपने पैरों पर खड़ा होऊंगा और फिर उससे शादी करूंगा. धीरे-धीरे समय बीतता गया और मुझे सफलता मिलती गई. मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है और मैं फिटनेस ट्रेनर बन गया हूं. जब मुझे लगा कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं तो मैंने  जया से शादी कर ली.

बिरयानी आती है पसंद

प्रतीक से जब पूछा कि जया कौन सी डिश अच्छी बनाती हैं तो वह कहते हैं कि मैं जब जया के घर गया था तब उसने काफी अच्छा देसी खाना बनाया था जो सभी को काफी पसंद आया था. आज जया का मेरे घर पर पहला दिन है तो वह खाना बनाएगी. मैंने सुना है वह वेज बिरयानी काफी अच्छी बनाती है.

हनीमून पर जानेकी प्लानिंग

प्रतीक से जब पूछा कि वह शादी के बाद कहां घूमने जाएंगे तो उन्होंने कहा, अभी तो शादी हुई है, हम सबसे पहले कुल देवता के यहां माथा टेकने जाएंगे और उसके बाद पास ही में टूरिस्ट प्लेस है वहां जाएंगे. मैंने अपनी शादी अपनी कमाई से की है क्योंकि यह मेरा सपना था. शादी में काफी खर्च हो गया है अब मैं कुछ समय तक सेविंग करूंगा और फिर उसके बाद हनीमून पर जाऊंगा.

यह भी पढ़िए :- अब स्मार्टफोन की कीमत पर घर लाए मारुती की ये न्यू कार, 32KM के जबरदस्त माइलेज के साथ, देखिये क्या है ऑफर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group