Saturday, November 25, 2023
HomeTrendingदुल्हन ने रसगुल्ले पर दूल्हे से मजाक करने लगी तो, बन्दे ने...

दुल्हन ने रसगुल्ले पर दूल्हे से मजाक करने लगी तो, बन्दे ने सास तक को भी हिला के रख दिया, देखिये वायरल वीडियो……..

दुल्हन ने रसगुल्ले पर दूल्हे से मजाक करने लगी तो, बन्दे ने सास तक को भी हिला के रख दिया, देखिये वायरल वीडियो……..

दूल्हा दुल्हन वायरल वीडियो : शादी-ब्याह से जुड़े हजारों लाखों वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. यहां हर रोज बड़ी तादाद में ऐसे वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर विवाह के सीजन में इन वीडियोज की बाढ़ सी आ जाती है. इनमें जीजा-साली के बीच मजाक से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं तो स्टेज पर दूल्हे से दोस्ती की मस्ती भी खूब मजेदार लगती है. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इनसे अलग है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ नजर आएगा कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.

सास ने कर दिया खेल

कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. दोनों वरमाला की रस्म निभा चुके हैं. अब बारी आती है दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने की. सामने खड़ी दुल्हन के हाथ में रसगुल्ला देखकर दूल्हा बहुत खुश होता है. दुल्हन भी धीरे से रसगुल्ला खिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है कि तभी पीछे खड़ी सास ने खेल कर दिया. दरअसल दुल्हन रसगुल्ला खिला पाती तभी सास ने उसका हाथ पीछे खींच लिया. इधर दूल्हे का मुंह का खुला का रह गया.

यह भी जानिए :- Vastu Tips For money : क्या आपके भी घर में नहीं टिकता पैसा, तो रखे तिजोरी में ये चीज़ नहीं होंगी कभी धन की समस्या ……

दूल्हे ने हिला डाला

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया खूब मजेदार भी लगेगा. दरअसल दूल्हे को अंदाजा हो चुका था कि उसके साथ मजाक किया जा रहा है. इसके बाद बंदे ने ऐसा कुछ किया कि सास तक हिल गई. दरअसल दुल्हन ने जैसे ही दोबारा अपना हाथ आगे किया दूल्हे ने तुरंत दुल्हन का हाथ पकड़ लिया और रसगुल्ला खींचकर खा गया. दूल्हे का ऐसा रिएक्शन देखकर पीछे खड़ी सास भी फिर कुछ ना कर पाई.

वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो

दूल्हा-दुल्हन और सास का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में लाइक व्यूज बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि ये कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़िए :- viral video : दामाद ने शादी में मोटरसाइकिल मांगी तो सबके सामने ससुर ने उसको चपल से पीटा देखिये वायरल वीडियो……

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group