viral video दुल्हन के सामने इम्रेशन ज़माने के लिए गुलाटी मार कर गिफ्ट देना पड़ा मेहनगा, गुलाटी मार डेको देने के चक्कर में युवक मुँह के बल गिरा औंधा शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन जितने उत्साहित होते हैं, उतने ही उत्साहित उनके यार-दोस्त, और परिवार के लोग भी होते हैं. जैसे की दूल्हे का कोई खाश दोस्तों को अलग ही खुसी होती है ऐसे में ऐसा ही एक युवक ने भी किया जिसने दूल्हा-दुल्हन के सामने करतब दिखाना शुरू कर दिया पर उस चक्कर में उसी की फजीहत हो गई.
viral video दुल्हन के सामने इम्रेशन ज़माने के लिए गुलाटी मार कर गिफ्ट देना पड़ा मेहनगा, गुलाटी मार डेको देने के चक्कर में युवक मुँह के बल गिरा औंधा

viral video दुल्हन के सामने इम्रेशन ज़माने के लिए गुलाटी मार कर गिफ्ट देना पड़ा मेहनगा, गुलाटी मार डेको देने के चक्कर में युवक मुँह के बल गिरा औंधा शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन जितने उत्साहित होते हैं, उतने ही उत्साहित उनके यार-दोस्त, और परिवार के लोग भी होते हैं. जैसे की दूल्हे का कोई खाश दोस्तों को अलग ही खुसी होती है ऐसे में ऐसा ही एक युवक ने भी किया जिसने दूल्हा-दुल्हन के सामने करतब दिखाना शुरू कर दिया पर उस चक्कर में उसी की फजीहत हो गई.
यह भी पढ़े : – Desi jugaad : बैल गाड़ी के देसी जुगाड़ से बना डाली रॉयल एम्बेसडर कार, देखे अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
देखे वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम अकाउंट @bihari.broo पर हाल ही में एक मजेदार वीडियो (funny video) पोस्ट किया गया है इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- क्या जरूरत थी हीरो बनने की! वहीं एक ने लिखा- भाई इसे देखकर मुझे भी शर्म आ गई. एक व्यक्ति ने इसे बेहद खतरनाक बेइज्जती बता दी वहीं एक ने मजाक में कहा कि ये ट्राय बॉल था! एक ने कहा कहा कि भाई के ऊपर कोई नहीं हंसेगा. एक शख्स ने कहा- और भाई, आ गया स्वाद, करवा ली बेइज्जती!