दूल्हा दुल्हन की वरमाला के दौरान हुई जमकर लड़ाई, लोगो ने कहा शादी है या कॉमेडी शो चल रहा है
Bride Groom Fighting at Varmala Ceremony: इस वक्त शादियों का सीज़न चल रहा है, ऐसे में आपको एक से बढ़कर एक मज़ेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन कुछ न कुछ अजीब करते हुए दिख जाएंगे. कभी मंडप में वे भिड़ जाते हैं तो कभी स्टेज पर ही दंगल शुरू हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
एक ज़माना था, जब दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी के दौरान इतने शांत और सकुचाए रहते थे कि ऐसे नज़ारे देखने को मिलते थे लेकिन अब वक्त बदल गया है. कपल खुद भी अपनी शादी को खूब एंजॉय करता है और कई बार तो कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी हमें कल्पना भी नहीं हो. वीडियो में कपल कुछ ऐसा ही करता हुआ दिखाई दे रहा है.
यह भी जाने :- मुग़ल शासक अपनी मर्दानगी सकती बढ़ाने के लिए खाते थे ये चीज, फिर सारि रात……..
यह पर देखे वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cslu2spNyDU/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
दूल्हा दुल्हन भीड़ गए

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन वरमाला के स्टेज पर खड़े हैं. दुल्हन और दूल्हे के हाथ में वरमाला है, जो एक-दूसरे को पहले डालने के लिए दोनों संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं. दूल्हे को किसी रिश्तेदार ने ऊपर उठा रखा है लेकिन दुल्हन भी हार नहीं मानती है. लड़ते-झगड़ते आखिरकार दूल्हा अपनी दुल्हन के गले में वरमाला डाल देता है. वीडियो में इन्हें भिड़ता हुआ देखकर लोग खूब मज़े ले रहे हैं.
लोगो ने कहा ये शादी है या कॉमेडी शो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर official__wedding_photography नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 2.3 मिलियन यानि 23 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि 52 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि देखकर कनफ्यूज़न हो रहा था कि ये लड़ाई है या शादी.
यह भी पढ़े :- पानी पीने का सबसे गलता टाइम है ये, अभी से हो जाओ सावधान नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी