Wedding Outfits for Men: दोस्त की शादी में लूटना है महफ़िल की शान तो ये 5 फैशन टिप्स की लें मदद डैशिंग लुक देख लड़किया हो जायेगी दीवानी हर कोई देखते ही हो जाएगा एक्ट्रेक्ट खाश कर जब दोस्त की शादी हो तब फ्रैंड सर्कल का अलग ही जलवा रहता है हर किसी के नजर दूल्हे और दूल्हे के दोस्तों पर रहती है ऐसे में आप भी सबसे अलग सुपर लुक्स के लिए देख रहे हो कोई अच्छा सा ड्रेस तो आईये हम आपकी मदद कर आपको दिखाते है एक्ट्रेक्टिवे ड्रेस
फ्रेंड की शादी में शिरकत करने के दौरान आपको भी दोस्त के आसपास रहना पड़ता है. जिसके चलते आपका आकर्षक दिखना भी बेहद जरूरी हो जाता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं कुछ बेहतरीन फैशन टिप्स, जिसे ट्राई करके आप चुटकियों में स्टाइलिश और डैशिंग लुक कैरी कर सकते हैं.
Wedding Outfits for Men: दोस्त की शादी में लूटना है महफ़िल की शान तो ये 5 फैशन टिप्स की लें मदद डैशिंग लुक देख लड़किया हो जायेगी दीवानी
बंद गला जैकेट पहनें

बंद गला जैकेट पहनने से अलग ही हटके लुक्स आता है ये लड़को पर काफी अच्छा लगता है और हटके दीखता है ज्यादातर आज कल लड़के बंद गला जैकेट पहनते है ऐसे में शादी के लिए आप कुर्ते से मैचिंग जैकेट का चुनाव कर सकते हैं. वहीं बंद गला जैकेट में फुल और हाफ स्लीव्स के दोनों विकल्प रहते हैं. साथ ही सिल्क और कॉटन फैब्रिक वाली फ्लोरल प्रिंट जैकेट चूज करके आप अपने लुक को आसानी से एन्हॉन्स कर सकते हैं. बंद गला जैकेट को आप ट्राउजर के साथ भी कैरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: – Sachin Tendulkar की लाडली Sara है बेहद खूबसूरत, हॉटनेस देख जान्हवी कपूर को भी होने लगती है जलन
2. प्रिंस कोट ट्राई करें

Wedding Outfits for Men: प्रिंस कोट ट्राई करें भी आज कर अच्छा ट्रेंडिंग लुक्स देता है और लड़के इस ड्रेस में काफी हैंडसम लगते है प्रिंस कोट बहुत शानदार आउट फ़ीट है शादी पार्टी के लिए दोस्त की शादी में प्रिंस कोट या जोधपुरी सूट ट्राई करके भी आप रॉयल लुक हासिल कर सकते हैं. वहीं मोनोक्रोम ब्लैक या नेवी ब्लू कलर के प्रिंस कोट लड़कों पर बेहद फबते हैं. साथ ही प्रिंस कोट के साथ मोतियों की माला, गुलाब या ब्रोच जैसी एसेसरीज लगाकर आप अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: –Nita Ambani की 8 किलो वजन वाली ये साड़ी के ब्लाउज के लुक्स देख नरेंद्र मोदी भी हो गए थे दीवाने, कीमत जान हो जाओगे हैरान
3. नेहरू जैकेट

फ्रेंड की वेडिंग में स्मार्ट लुक कैरी करने के लिए आप नेहरू जैकेट ट्राई कर सकते हैं. वहीं प्लेन, एम्ब्रायडरी और पैटर्न वाले नेहरू जैकेट चूज करके आप क्लासिक लुक हासिल कर सकते हैं.
4. शेरवानी में लड़को का लुक काफी हटके लगता है

शादियों में शेरवानी पहनना भी काफी ट्रेंडिंग ऑप्शन होता है. ऐसे में आप क्लासिक व्हाइट या ब्लैक कलर की शेरवानी का कलेक्शन ट्राई कर सकते हैं. वहीं शादी में शेरवानी और अचकन के आउटफिट से आप दुल्हे के लुक को भी मात दे सकते हैं.
5. कंट्रास्ट दुपट्टा में भी लड़के काफी अच्छे लगते है

दोस्त की शादी में कुर्ते के साथ कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी करके आप अपने लुक में चार चांद लगा सकते हैं. ऐसे में अगर आपका कुर्ता प्लेन है तो प्रिंटेड दुपट्टा लेना आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं प्रिंटेड कुर्ते पर प्लेन दुपट्टा ज्यादा फबता है.