Dosa Challenge : देश की राजधानी में एक ऐसा रेस्तरां स्थित है जो डोसा पर शानदार ऑफर निकाला है। ऑफर यह है कि 40 मिनट में डोसा खाइए और बदले में 71 हजार का ईनाम पाइए। लेकिन गजब भी बात यह है कि अभी तक इस ऑफर को कोई पूरा नहीं कर सका है। ऐसे में यदि आप इस चैलेंज को पूरा करने का दम रखते हैं चलिए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी पूरी बातें।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट करके यह जानकारी सार्वजनिक की है कि देश की राजधानी में उत्तम नगर स्थित एक रेस्तरां है। जिसका नाम है स्वामी शक्ति सागर रेस्तरां। यह रेस्तरां उन लोगों को ईनामी राशि दे रहा है जो 10 फिट लम्बे डोसा को महज 40 मिनट में खत्म कर सके।
रेस्तरां के मालिक शेखर कुमार बताते है कि हमारे रेस्तरां में एक डोसा ऑफर (Dosa Challenge) चल रहा है। 10 फिट लम्बे डोसे को यदि कोई 40 मिनट में खा लेगा तो उसे हम 71000 रूपए पुरस्कार राशि का चेक प्रदान करते है। शेखर कुमार बताते है कि इससे पहले वह 5 व 6 फिट के डोसा बनाते थे। लेकिन अब वह इसकी साइज 10 फिट कर दिए है।
Delhi | An eatery in Uttam Nagar offering Rs 71,000 to finish 10ft long dosa in 40 mins
— ANI (@ANI) February 2, 2022
10 ft long dosa challenge is running at our restaurant. We're receiving calls from everywhere to participate. 25-26 people have taken up this challenge, no one could win: Owner of restaurant pic.twitter.com/t8hgZjpBR8
नहीं मिला विजेता
रेस्तरां मालिक शेखर कुमार बताते हैं कि यह चुनौती अभी कोई नहीं जीत सका है। हमारे रेस्टोरेंट में 10 फीट लंबा डोसा चौलेंज (Dosa Challenge) चल रहा है। लेकिन इसे अभी तक कोई पूरा नहीं कर सका है। डोसा चैलेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए कॉल तो अभी तक ढेरों आए। कई लोगों ने इस चैलेंज को लिया भी वह पूरा नहीं कर सके। ऐसे में हमें विजेता की तलाश है।
ग्राहक सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकारा, और डोसा खाना शुरू किया, लेकिन निर्धारित समय में वह पूरा खा नहीं सके। आगे वह बताते हैं कि मैंने सोचा कि इस डोसे को खाकर 71 हजार रूपए जीत जाउंगा, लेकिन मेरा यह सपना पूरा नहीं हो सका। मैं इस चुनौती को हार गया। सुरेन्द्र बताते है कि इस रेस्टोरेंट में मैं पिदले 10 से 12 सालों से आ रहा हूं। यह डोसा बेहद स्वादिष्ट है। जिसकी कीमत 1500 रूपए है। लेकिन मैं जीत नहीं सका, इस बात का मुझे अफसोस है।