Divis Laboratories Share : इस शेयर ने निवेशकों की बदल दी किस्मत, बना दिया 15 करोड़ का मालिक

Divis Laboratories Share : इस शेयर ने निवेशकों की बदल दी किस्मत, बना दिया 15 करोड़ का मालिक

Divis Laboratories Share: This stock changed the fortunes of investors, made the owner of 15 crores

Divis Laboratories Share : शेयर मार्केट में एक ऐसा शेयर है। जिसने निवेशकों की कुछ सालों में मानों किस्मत ही बदल दी हो। इस शेयर ने भरोसा करने वालों को तगड़ा रिटर्न दिया है। आज हम इस शेयर बारे में विस्तार से जानेंगे जिनसे एक लाख को 15 करोड़ में बदल दिया।

दरअसल जिस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है वह कोई और नहीं बल्कि डिविस लेबरोट्ररिज लिमिटेड (Divis Laboratories Share 🙂 का है। जिसने निवेशकों की किस्मत पलटकर रख दी है। इस शेयर ने निवेशकों को 39,655.56 फीसदी का रिटर्न दिया है। 13 मार्च 2003 को इस शेयर की कीमत 9 रूपए के करीब हुआ करती थी। जो आज बढ़कर 3578 रूपए हो गई है। ऐसे में जिस किसी ने 19 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रूपए का दांव लगाया होगा आज वह 3.97 करोड़ रूपए का मालिक बन गया होगा। हालांकि इस दरम्यान कंपनी ने निवेशकों को बोनस भी दिया है। जिसे जोड़ा जाए तो वह कहीं ज्यादा होगा।

Divis Laboratories Share: This stock changed the fortunes of investors, made the owner of 15 crores
Divis Laboratories Share: This stock changed the fortunes of investors, made the owner of 15 crores

रिपोर्ट की माने तो 30 जुलाई 2009 को एवं 23 सितम्बर 2015 में कंपनी ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। ऐसे में जिस किसी ने इस शेयर में 19 साल पहले निवेश किया होगा और अपने निवेश को अब तक बनाए रखा होगा उन्हें दोनों टाइम शेयर बोनस का लाभ मिला होगा।

Divis Laboratories Share

एक लाख में कुल कितने शेयर

Divis Laboratories Share : मान लीजिए यदि किसी ने 13 मार्च 2003 की स्थिति में एक लाख रूपए इस शेयर में निवेश किया। जिसमें से उसे 9 रूपए के भाव से 11,111 शेयर मिले होंगे। ऐसे में जब कंपनी ने 30 जुलाई 2009 को बोनस शेयर दिया होगा वह शेयर बढ़कर 22,2222 हो गया होगा। दूसरी बार कंपनी ने 2015 में एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। ऐसे में 22,2222 सीधे डबल यानी कि 44,444 हो गए। ऐसे में इन शेयर को वर्तमान प्राइज से कैलकुलेट करके देखा जाए तो 15.90 करोड़ रूपए होता है। ऐसे में महज 19 साल में इस शेयर निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यदि ऐसा कहा जाए तो गलत न होगा।

Also Read- Post office की इस स्कीम में निवेश करें 16 हजार रूपए, पाएं 26 लाख का नेट प्रॉफिट

Also Read- Kartik Aryan ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर, जाने कौन सा प्रोजेक्ट लगा था अभिनेता के हाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *