दुनिया का ऐसा कमरा जहा 45 मिनट से ज्यादा नहीं ठहर पाता इंसान भागदौड़ भरी इस जिंदगी में जब कहीं शांति मिलती है तो लगता है कि यहां कितना सुकून है. लेकिन सोचिए अगर हम आपको इस दुनिया के सबसे शांत कमरे में पहुंचा दें तब आपको कैसा लगेगा. इस कमरे में जाते ही लगेगा जैसे आप पृथ्वी से ही बाहर चले गए हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस कमरे में आपकी सांसें भी बहुत तेज सुनाई देती हैं. कहते हैं कि अगर इस कमरे में एक पिन भी गिर जाए तो ऐसा लगता है जैसे कई बर्तन एक साथ गिर गए.

जाने कहा है दुनिया का सबसे शांत कमरा
आपको बता दे की वाशिंगटन के रेडमंड परिसर में दुनिया का सबसे शांत कमरा मौजूद है माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर में बना है. ये कमरा इतना शांत है कि इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. आपको जानकर हैरानी होगी की इस कमरे की आवाज माइनस 20.3 डेसीबल मापी गई है. इस कमरे की दीवारों की बात करें तो ये 6 लेयर में बनी है. एक दीवार लगभग 1 फीट मोटी है. जबकि, इनकी लंबाई 21 फीट के करीब है. कहते हैं कि ये कमरा इतना शांत इसलिए है क्योंकि इसका फर्श और छत फाइबर ग्लास से बनाया गया है.

45 मिनट से ज्यादा कोई इस कमरे में नहीं ठहर पाया
इस कमरे की यह खास बात है की यहां कोई चाह कर भी 1 घंटे नहीं रुक सकता. दरअसल, अब तक इस कमरे में रुकने की काफी लोगों ने कोशिश की. लेकिन, 45 मिनट से ज्यादा कोई इस कमरे में नहीं ठहर पाया. जिस व्यक्ति ने इस कमरे में 45 मिनट बिताया था उसके मुताबिक, इस कमरे में आप खड़े नहीं रह सकते, यहां जैसे ही 40 मिनट के करीब बीतता है आप भ्रमित महसूस करने लगते हैं. आपके सामने सब कुछ धुंधली होने लगती हैं और आप अपने काबू में नहीं रहते हैं.
यह भी पढ़े- iPhone की बत्ती गुल कर देगा Realme का शानदार स्मार्टफ़ोन, जबरदस्त फीचर्स और शानदार खुबियो से है लैस

इस कमरे की बनावट भी बेहद अजीब है
वैज्ञानिकों मुताबिक इस कमरे की बनावट भी बेहद अजीब है. फाइबर ग्लास की वजह से इस कमरे में कोई भी आवाज गूंजती नहीं है, इसके साथ ही इस कमरे को स्टील और कंक्रीट से एक घोंसले की तरह बनाया गया है. सबसे बड़ी बात की इस कमरे को कंपन मुक्त बनाया गया है, मतलब यहां आवाज की तरंगे कंपन नहीं कर पातीं. कहते हैं कि इस कमरे में आप अपनी गर्दन घुमाते हैं तो इसकी गति को भी महसूस कर सकते हैं. इसके साथ ही आप अपने ब्लड सर्कुलेशन की आवाज भी महसूस कर सकते हैं.