Desi Jugaad Video धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़, देखते लोग बोले चाचा वाह जैसा की आप सभी जानते है की बढ़ती गर्मी में बहार निकलना कितना मुश्किल हो गया है इतनी तेज धुप की वजह से बहार निकलना तो दूर पैर रखने में कपकपाते है लोग ऐसे में बूढ़े चाचा ने बनाया ऐसा देस जुगाड़ की हर कोई देहते ही रह गया दंग ऐसे में कई लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर वे लोग जो चिलचिलाती धूप में दो वक्त की रोटी को जद्दोजहद करते हैं। लेकिन इस बीच एक शख्स ने गर्मी से बचने का बढ़िया देसी जुगाड़ भिड़ाया है।
धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़
धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़ ऐसे में बूढ़े चाचा ने बनाया ऐसा देस जुगाड़ की हर कोई देहते ही रह गया दंग ऐसे में कई लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर वे लोग जो चिलचिलाती धूप में दो वक्त की रोटी को जद्दोजहद करते हैं। लेकिन इस बीच एक शख्स ने गर्मी से बचने का बढ़िया देसी जुगाड़ भिड़ाया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बड़े चाचा धूप से बचने का एक देसी जुगाड़ बनाया है। लोग उनके इस जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शख्स काफी बुजुर्ग है ये भी कारण है कि लोग उनकी परफॉर्मेंस की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Desi Jugaad Video धूप से बचने के लिए चाचा ने साइकिल से बनाया देसी जुगाड़, देखते लोग बोले चाचा वाह
यह भी पढ़े : – Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़
बड़े चाचा ने लकड़ी की फ्रेम से बनाया जुगाड़
बड़े चाचा ने लकड़ी की फ्रेम से बनाया जुगाड़ आमतौर पर जहां लोग बेकार या पुरानी चीजों को फेंक देते हैं, वहीं बुजुर्ग शख्स ने इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर काम की चीज बनाई है। वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग ने साइकिल के चारों ओर लड़की का एक फ्रेम बनाया हुआ है। इसके नीचे टायर भी लगे हुए हैं। इस फ्रेम का फायदा ये है कि चिलचिलाती गर्मी का साइकिल चलाने वाले पर कोई असर नहीं होगा।
कड़ती धूप से बचने का तरीका

कड़ती धूप में साइकिल चलाना किसी टास्क से कम नहीं है। परन्तु गरीब आम इंसान को तो उसके काम काज करने ही पड़ेगे वह ऐसे ही घर बैठ कर आराम नहीं फरमा सकता है इसलिए ये जुगाड़ देख आप भी ऐसा जुगाड़ बना सकते है बुजुर्ग शख्स ने गर्मी से बचने का जो देसी जुगाड़ भिड़ाया है, वो हर किसी को पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े : – Gold Necklace Design : दुल्हन को भी आपका लेटेस्ट डिज़ाइन का गोल्ड नेकलेस देख होने लगेगी जलन देखे लेटेस्ट डिजाइन
सोशल मीडिया पर बुजुर्ग शख्स का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को 31 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और 22 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है। वीडियो देखने के बाद लोग बुजुर्ग शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।