धीरूभाई अंबानी नीता से पूछते थे ऐसे ऐसे सवाल, जान कर उड़ जायेंगे आपके होश

0
150

धीरूभाई अंबानी नीता से पूछते थे ऐसे ऐसे सवाल, जान कर उड़ जायेंगे आपके होश अंबानी परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है. देश ही नहीं विश्व में भी इनकी खास पहचान है. इस परिवार में मुकेश अंबानी की बहु नीता अबांनी है. लेकिन जब इनके ससुर ने इनको पहली बार देका था तो नीतू अंबानी से ये सवाल पूछा था. आइए जानते है

यह भी पढ़े- TATA के तोते उड़ा देगा Alto का लक्ज़री लुक, दमदार इंजन और शानदार माइलेज, कम कीमत में मिलेंगे बम फीचर्स

देश के अमीर बिज़नेस मेन मुकेश अंबानी की पत्नी है नीता अंबानी

देश के अमीर बिजनेसमेन मुकेश अंबानी ( mukesh ambani wife ) की पत्नी नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) को आज सारा देश जानता है। पति की तरह ही नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) भी एक एजुकेशनिस्ट, एक आर्टिस्ट, एक बिजनेसवुमन के रूप में अलग पहचान रखती हैं

यह भी पढ़े- 5G दुनिया में झंडे गाड़ने आया Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी के साथ शानदार फीचर्स, देखे कीमत

मिडिल क्लास की बेटी थी नीता

हालांकि नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) खुद एक मिडल क्लास फैमिली की बेटी थी। शादी से पहले वह एक टीचर थी और करीब 700 रु. महीना वेतन लेती थी लेकिन अंबानी बहू बनने के बाद नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) की पूरी जिंदगी ही बदल गई। आज उनकी लुक से लेकर उनकी लाइफस्टाइल सब बदल गया है हालांकि कुछ चीजें ऐसी भी है जो आज भी नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) की लाइफ में वैसे की वैसी ही हैं।

धीरूभाई अंबानी ने किया था नीता को बहू बनाने का फैसला

नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) को बहू के रूप में उनके ससुर धीरूभाई अंबानी ( Dhirubhai Ambani ) ने ही पसंद किया था। दरअसल, उन्होंने नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) को एक क्लासिक डांस परफॉर्मेंस के दौरान देखा था। वहीं पर उन्होंने नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) को अपनी बहू बनाने का फैसला किया था।

नीता के ससुर धीरू भाई अंबानी पूछते थे नीता से ऐसे ऐसे सवाल

नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि, ‘पापा एक कठिन टास्क मास्टर थे। वह हर दिन आधे घंटे की क्लास लेते और मुझसे देश-दुनिया के तमाम मुद्दों से लेकर शेयर मार्केट, पॉलिटिक्स, वर्ल्ड अफेयर्स और हमारी कंपनी रिलायंस से जुड़े सवाल पूछते थे, जिनका मैं ज्यादातर सही जवाब नहीं दे पाती थी। पापा हमें परख रहे थे कि हम कितना सीख चुके हैं। उनका सिखाया हुआ आज भी हमारे जेहन में ताजा है।

Nita Ambani Net Worth ) उनके बताए नक्शे-कदम पर ही चल रही है और अपने परिवार को संजोए हुए हैं। अपने इन्हीं संस्कारों को नीता अंबानी ( Nita Ambani Net Worth ) कभी नहीं भूली।आप भले ही कितने ही बड़े व्यक्ति क्यों ना हो जाए लेकिन अपने संस्कारों को कभी ना भूलें अपने परिवार को एक साथ एक माला में पिरोकर रखें। यहीं आपकी सबसे बड़ी सफलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here