Devar Bhabhi latest jokes: देवर-भाभी के ये मजेदार चुटकुलों को पढ़कर हंसते- हंसते हो जाओगे लोट पॉट

भाभी जी- देवर जी क्या हुआ क्यों उदास हो
देवर- आज मैं फिर हार गया…
भाभी जी- देखो देवर जी, जुआ नहीं खेलते।
इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे,
परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हार जाओगे।
देवर- बस भाभी मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा!
देवर की बात सुनकर भाभी जी ने अपना माथा पकड़ लिया।
और बोली आपको कोई नहीं समझा सकता।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************

देवर – ने भाभी से पूछा क्या आप चीनी भाषा पड़ सकती है
भाभी – ने कहा हा देवर कैसे
भाभी – अगर वो हिंदी अंग्रेजी में लिखी हो तो
यह भी पढ़े : – Cannes 2023: हरियाणा की ‘शान’ सपना चौधरी ने फ्राक पहन कान्स के रेड कार्पेट में दिखाया अपने हुस्न का जलवा
******************************************************************
साधु:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
भोलू:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी। आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधु :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ? जो मुझे दे रहे हो।
भोलू :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है, जो तू उधर के प्लाट यहां बांट रहा है।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
डॉक्टर के मिलकर आते हुए पति ने पत्नी को कहा –
पतिदेव: डॉक्टर ने चाय फीकी पीने को कहा है..
पत्नी: अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी, लड्डू खा कर पी लेना, फीकी लगेगी…
पत्नी की बात सुनकर पति उसी जगह बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
पत्नी- मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
भोलू ( भोलू) – तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी पसंदीदा चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी- मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।
पत्नी की बात सुनकर भोलू बेहोश हो गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
भोलू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?
पिंटू- गोल्ड रिंग दे दे.
भोलू- कोई बड़ी चीज बता यार।
पिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे।
पिंटूं की बात मानकर भोलू ने उसे टायर गिफ्ट कर दिया।
फिर क्या था टायर देखकर पिंटू की गर्लफ्रेंड वहीं बेहोश हो गई।😜😂😂😂😛🤣
यह भी पढ़े : – Bold Lipstick: पार्टी में लूटनी है मेहफिल की शान तो लगाए ये टॉप बेस्ट लिप कलर्स, लुक्स देखते ही सारी महफ़िल हो जायेगी मदहोश
**********************************
विवाह की रात विवाह मंडप पर जुल्फें संवारती दुल्हन से शायराना अंदाज में दूल्हा बोला…
दूल्हा-ओ हसीना, जुल्फों वाली, जाने जहां
विवाह के बाद अपनी जुल्फें संभाल लेना ,
दुल्हन -शर्माते हुए, धत…
दूल्हा-ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है।
खाने में बाल मिला, तो मां कसम, सौतन ले आऊंगा।
**********************************
पिंकू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस: कहां थे अब तक?
पिंकू : जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस: शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पिंकू : ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना।
बॉस बेहोश!
**********************************
मींकू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आंख मारी।
लड़की बोली: ओए, ये क्या कर रहा है,
मैं तुझे कोई ऐसी-वैसी लड़की दिख रही हूं?
मींकू : आपकी बात बिल्कुल ठीक है मैडम,
लेकिन चेक करना तो हमारा फर्ज बनता है न।
**********************************