Devar Bhabhi Jokes: देवर भाभी के ये हॉट-रोमांटिक चुटकुले पड़ आपका रोम-रोम हो जायेगा रोमांटिक भाभी और देवर का रिश्ता काफी अलग होता है दोनों ही एक दूसरे के काफी मजे लेते है और खूब मजाक मस्ती करते है तो हम आपके हसि का पिटारा खोलने के लिए आपके लिए ले आये है एक से एक मजेदार जोक्स इन जोक्स को पढ़कर आपको अपनी हंसी पर कंट्रोल करना काफी मुश्किल होने वाला है। ठहाका और हंस हंसकर लोटपोट ना सही, मंद-मंद मुस्कुराने पर ये जोक्स आपको निश्चित ही मजबूर करेगा। तो देर किस बात का, फिर करते हैं शुरुआत देवर भाभी जोक्स के हंसने और हंसाने के सुहावने सफर का ….
Devar Bhabhi Jokes: देवर भाभी के ये हॉट-रोमांटिक चुटकुले पड़ आपका रोम-रोम हो जायेगा रोमांटिक
भाभी : आपके भैया ने मेरा नया नया बैंक खाता खुलवा दिया है।
देवर: अरे वाह भाभी जी ! कौन से बैंक में ?
भाभी : एक किस बैंक में।
देवर (बेहोश होते होते बचा और बोला) : अरे भाभीजी वो एक किस बैंक नहीं है,
एक्सिस बैंक है Axis Bank.
भाभी : हाय दैइया, देवर जी आप सही पकड़े हैं।

( एक दिन भाभी जी सब्जी वाले से खीरे ले रही थी )
भाभी :- भैया लंबे-लंबे खीरे दिखाइए ।
सब्जी वाला :- ये लीजिए भाभी जी ।
भाभी :- भैया, इससे और लंबे-लंबे खीरे दिखाइए ।
(सब्जी वाला और लंबे लंबे खीरे दिखाता है )
भाभी :- अरे नहीं भैया और लंबे लंबे खीरे दिखाइए ।
सब्जी वाला :- भाभी खीरे लंबे हो या छोटे, खाना हि तो है, ले लीजिए ।
भाभी :- अरे भैया हमारे यहां खीरे कोई नहीं खाता है।
(सब्जी वाला हैरान-परेशान… अब आगे बोले तो बोले क्या ?)
यह भी पढ़े : – Best Lipstick Tips : पार्टी में लूटनी है महफ़िल तो देखे ये Lipstick Tips

(भाभी चप्पल वाली दुकान पर गयी और बोली)
भाभी :- भैया जरा चप्पल दिखाओ…
दुकानदार :- भाभी जी कितने नंबर का चप्पल चाहिये ?
भाभी :- 34 नम्बर का आता है मुझे।
(दुकानदार बेहोश होते-होते…..)
दुकानदार :- भाभी जी, दिमाग पे जोर लगा कर सोचो,
क्या लेने निकली हैं आज आप घर से ?

- भगवान (भक्त से) :- मांगो वत्स क्या चाहिए ?
सुन्दर-शुशील बीबी, धन-दौलत या कोई और दूसरा कुछ…..
भक्त :- हे भगवान, बस केवल एक वरदान दे दो कि
मेरे सामने वाले मकान में भाभी जी शिफ्ट हो जाये।
भगवान :- इसको एक तरफ बैठाओ,
शायद इसकी दारु अभी उतरी नहीं है।

यह भी पढ़े: – Bhabhi ji Joke : भाभी जी और फलवाले के बीच मजेदार बातचीत सुन आपके उड़ जायेगे होश
देवर भाभी के चुटकुले
- देवर :- भाभी जी क्या आप अपने कॉलेज के टाइम
किसी लड़के से प्यार की हो ?
भाभी :- नहीं तो…..
देवर :- अरे बताओ ना भाभी जी , भैया को थोड़े बोलेंगे।
भाभी :- वैसे एक लड़का था जिससे मैं प्यार करती थी।
देवर :- खैर छोड़ो ये प्यार – व्यार की बात… मुझे 2000 रूपये की जरुरत है।
फ़िलहाल दे दो वरना ये बात भैया तक पहुँच जायेगा …..

- महिला ने ने एक दिन अपने पति का मोबाइल फ़ोन चेक किया।
पति ने ने अपने मोबाइल फ़ोन में नंबर कुछ अलग ही ढंग से सेव किए हुए था ।
जैसे : सिर का इलाज,
होठों का इलाज,
दिल का इलाज…..
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया
तो नाम आया ‘ला-इलाज‘ ।
पत्नी ने फिर गुस्से में पड़ोस की भाभी जी का नंबर डायल
किया तो नाम आया ‘ दिल का इलाज ‘

- अंधा देवर :- भाभी लड्डू लो
भाभी नहा रही थी…….
(यह सोंचकर कि यह तो अँधा है , बिना कपड़ों के बाहर आकर बोली …..)
भाभी :-
किस ख़ुशी में…..
अंधा देवर :- मेरी आँखे ठीक हो गई है
(भाभी बेहोश)

- अप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था।
तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने उसे देख लिया !
बात कोर्ट तक पहुँची…..
जज :- क्या हुआ ?
अप्पू :- जज साहब, भाभी जी ने मुझे नहाते हुए देख लिया।
जज :- तो तुम क्या चाहते हो ?
अप्पू :- बदला …..
जज :- बेहोश !