Friday, December 8, 2023
HomeENTERTAINMENTDevar Bhabhi Ki Shayari: कुछ भाभियाँ भी कोरोना से कम नहीं होती...

Devar Bhabhi Ki Shayari: कुछ भाभियाँ भी कोरोना से कम नहीं होती है सारे मोहल्ले…. पड़े मजेदार चुटकुले

Devar Bhabhi Jokes in Hindi देवर और भाभी की तो बात ही अलग होती है उनका रिश्ता बहुत अलग होता है दोनों एक दूसरे के मजे लेने में पीछे नहीं हटते है भाभी देवर की टांग खींचते ही रहती है जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं रोज की तरह आज भी हंसने हंसाने का सिलसिला…

  •  देवर भाभी से :- डॉक्टर ने कहा है कि आप प्रेगनेंट हो।

भाभी :- हम तो उनको बोले थे कि

रात में कम दम लगाओ लेकिन उन्होंने…..

  • जॉली (ऐलन सोली से) :- क्यों बे तेरी आँखें  क्यों सूजी हुई हैं ?

ऐलन सोली :- कल तेरी भाभी के जन्मदिन का केक लाया था।

जॉली :- लेकिन इसका आँख सूजने से क्या सम्बंध हुआ भला, कुछ बताओगे ?

ऐलन सोली :- यार, तेरी भाभी का नाम है तपस्या, लेकिन साले केक वाले

दुकानदार ने लिख दिया.. “हैप्पी बर्थ डे समस्या” !

जॉली :- बस, क्या था तेरी भाभी ने तो …..

यह भी पढ़े : – Bhabhi ji Joke : भाभी जी और फलवाले के बीच मजेदार बातचीत सुन आपके उड़ जायेगे होश

Devar Bhabhi Ki Shayari: कुछ भाभियाँ भी कोरोना से कम नहीं होती है सारे मोहल्ले…. पड़े मजेदार चुटकुले

कुछ भाभियाँ भी

कोरोना से कम नहीं होती है ….

सारे मोहल्ले को चपेट में

ले लेती है……

  •  देवर ने भाभी से पूछा :- क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं।

भाभी :- हाँ.. क्यों नहीं ?

देवर :- कैसे ?

भाभी :- अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…..  

यह भी पढ़े : – Devar Bhabhi Jokes: देवर भाभी के ये हॉट-रोमांटिक चुटकुले पड़ आपका रोम-रोम हो जायेगा रोमांटिक

  •  पड़ोस की भाभी जी ने ऑटो चलाने  के पोज़ में फोटो खिंचवाई

और फेसबुक पर डाल दी…….

अगले दिन उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर वह फोटो देखी,

तो साथ में लिखा था..

“अपने गरीब मां बाप के लिए ऑटो चलाने वाली बहन के लिए “लाइक”

**************************************

.

जिसकी बीवी खूबसूरत हो
उसे अपनी बीवी का
जन्मदिन याद रखने का कोई
जरूरत नहीं
क्योंकि
भाभी के देवर
सब याद रखते हैं

  •  दुकानदार :- भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की

सारी कि सारी चप्पल दिखा दी ….

भाभी जी :- तो फिर तेरे सामने उस बॉक्स में क्या है,

चलो झूठ मत बोलो दिखाओ वह भी…

दुकानदार :- बहन जी रहम कर दो थोड़ा,

उसमें मेरा लंच ‘रोटी-अचार’  है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group