DESHI JUGAAD: देसी जुगाड़ से ऑटो को ही बना दिया लग्जरी कार, इसे देख हो गया हर कोई दंग देखे Viral video सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ हैरतअंगेज देखने को मिल ही जाता है. अपने ट्वीट के जरीए अक्सर इंट्रेस्टिंग चीजें शेयर करने वाले आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने हाल ही में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिख रही एक लग्जरी ऑटो रिक्शा को देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.
महारथ बड़े-बड़े डिजाइनरों से बेहतर है.
आपको बता दे की इस वीडियो को दरअसल RPG एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने अपने एक Twit में शेयर किया है, इसमें एक ऑटो रिक्शा को लग्जरी कार की तरह डिजाइन किया देखा जा सकता है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई काफी हैरान हो गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि मॉडीफाई करने वाले शख्स की महारथ बड़े-बड़े डिजाइनरों से बेहतर है.
If Vijay Mallya had to design a low cost 3 wheeler taxi @NaikAvishkar pic.twitter.com/q3pTGEV6xL
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 4, 2023
ऑटो रिक्शा के मालिक ने लाखों रुपए खर्च कर उसे प्रीमियम और लग्जरियस लुक दिया है.
लग्जरि ऑटो का यह वीडियो खूब हो रहा है वायरल, जिसे पहली नजर में देख कोई भी नहीं बता सकता है कि वह एक ऑटो रिक्शा है. दरअसल ऑटो रिक्शा के मालिक ने उस पर लाखों रुपए खर्च कर उसे प्रीमियम और लग्जरियस लुक दिया है. इसके लिए उसके डिजाइन में फेरबदल कर एक्स्ट्रा सीट भी लगाई गई हैं. फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को यह कमाल का आइडिया काफी पसंद आया है.
वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है.
आपको बता दे की वीडियो को शेयर करते हुए हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा ‘अगर विजय माल्या को कम लागत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती’. फिलहाल वीडियो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 20 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं सैकड़ों यूजर्स को इस वीडियो ने काफी प्रभावित किया है. यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए इस पर कमेंट कर इसे शानदार बता रहे हैं.