Friday, September 15, 2023
HomeDesi JugaadDesi Jugaad: किसान ने बनाया ऐसा जुगाड़ जिससे खेत में परिंदा भी...

Desi Jugaad: किसान ने बनाया ऐसा जुगाड़ जिससे खेत में परिंदा भी नहीं मार सकता पर, वीडियो देख आप भी रह जायेंगे दंग

Desi Jugaad : किसान ने बनाया ऐसा जुगाड़ जिससे खेत में परिंदा भी नहीं मार सकता पर किसानो को फसल की बुवाई करते समय फसल का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। कई बार मौसम की मार तो पशु-पक्षियों के अतिक्रमण के चलते फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है. पक्षियों, जानवरों और कीट-पतंगों से फसलों को बचाना किसानों के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है, इसलिए खेत में फसलों को बचाने के लिए किसान तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसके साथ ही पशु-पक्षियों और कीट-पतंगों को फसलों से दूर रखने के लिए देसी जुगाड़ लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी इस तरकीब का इजात करने वाले किसान के फैन हो जाएंगे. यह वीडियो किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो

खूब वायरल हो रहा है ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 440,268 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो में पक्षियों को खेत से भगाने के नायाब तरीके को देख लोग बेहद हैरान नजर आ रहे हैं. इस पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- यह पक्षियों को डराने के लिए होना चाहिए, नहीं तो किसान पागल ही हो जाएगा.

यह भी पढ़े- Farming Desi Jugaad: शख्स ने साईकिल के पहिये से ही बना डाला इलेक्ट्रिक कल्टीवेटर देखे वायरल वीडियो

किसान ने पक्षियों को भगाने का लगाया ऐसा जुगाड़

एक किसान ने पक्षियों को भगाने के लिए बांस का उपयोग करके एक जुगाड़ तैयार किया है. इस जुगाड़ में उसने एक तरफ बांस से लोहे की एक भारी थाल बांधी है तो वहीं दूसरी तरफ बांस में पानी भरता है. जैसे ही बांस के अगले हिस्से में पानी भरता है वो दूसरी तरफ झुकने लगता है, जिससे उसमें लगी लोहे की गेंद थाल से टकरा जाती है और एक तेज आवाज निकलती है. थाल से निकलने वाली आवाज इतनी तेज है कि आसपास बैठे सभी पक्षी एक पल में भाग जाएं. इस तकनीक को देख लोग किसान के जुगाड़ के कायल हो गए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group