Saturday, September 30, 2023
HomeDesi Jugaadदेसी जुगाड़: ये शख्स बेचता है F1 Racing Car जैसी गाड़ी से...

देसी जुगाड़: ये शख्स बेचता है F1 Racing Car जैसी गाड़ी से दूध, इसे देख लोग भी हुए देखने पर मजबूर, देखे वीडियो

DESHI JUGAAD: ये शख्स बेचता है F1 Racing Car जैसी गाड़ी से दूध, इसे देख लोग भी हुए देखने पर मजबूर उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जिसके जरिए वह आम आदमी के अनोखे इनोवेशन को दुनिया के सामने लाते हैं। महिंद्रा ने शुक्रवार को भी इसी तरह का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। 

जुगाड़ से बना दिया F1 Racing Car

इसे देख लोग भी हुए देखने पर मजबूर यह वीडियो एक जुगाड़ वाली गाड़ी का है और इसका लुक F1 रेसिंग कार जैसा है। ड्राइवर भी उसी अंदाज में इस गाड़ी को स्पीड से चला रहा है। खास बात यह है कि यह शख्स इस गाड़ी से दूध की सप्लाई करता है। यही वजह है कि आनंद महिंद्रा भी इसे शेयर करने पर मजबूर हो गए। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ये जो गाड़ी है, मुझे लगता है कि ये सड़क नियमों का पूरा पालन नहीं करता होगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि उसका जुनून ये सब करवाता होगा। लंबे समय बाद ऐसी अच्छी चीजें देखने को मिली हैं। मैं इस रोड वॉरियर से मिलना चाहता हूं।   

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: शख्स ने कबाड़ के सामान से ही बना डाली इलेक्ट्रिक जीप, आनंद महिंद्रा ने भी खूब की इसकी तारीफ, देखे वायरल वीडियो

आपको बता दे इस वीडियो में युवक F1 रेस जैसी कार को सड़क पर तेजी से चला रहा है। कार बिल्कुल F1 रेसर जैसी दिख रही है, जिसके आगे दो बड़े-बड़े पहिए हैं और पीछे एक पहिया है। हालांकि देखने वालों के लिए ये वीडियो इसलिए मजेदार है कि युवक इस जुगाड़ गाड़ी से डेयरी का कारोबार करता है, यानी इससे दूध की सप्लाई करता है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group