DESHI JUGAAD: ये शख्स बेचता है F1 Racing Car जैसी गाड़ी से दूध, इसे देख लोग भी हुए देखने पर मजबूर उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद आनंद महिंद्रा अक्सर ऐसे वीडियो शेयर करते हैं जिसके जरिए वह आम आदमी के अनोखे इनोवेशन को दुनिया के सामने लाते हैं। महिंद्रा ने शुक्रवार को भी इसी तरह का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

जुगाड़ से बना दिया F1 Racing Car
इसे देख लोग भी हुए देखने पर मजबूर यह वीडियो एक जुगाड़ वाली गाड़ी का है और इसका लुक F1 रेसिंग कार जैसा है। ड्राइवर भी उसी अंदाज में इस गाड़ी को स्पीड से चला रहा है। खास बात यह है कि यह शख्स इस गाड़ी से दूध की सप्लाई करता है। यही वजह है कि आनंद महिंद्रा भी इसे शेयर करने पर मजबूर हो गए। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ये जो गाड़ी है, मुझे लगता है कि ये सड़क नियमों का पूरा पालन नहीं करता होगा। लेकिन मुझे उम्मीद है कि उसका जुनून ये सब करवाता होगा। लंबे समय बाद ऐसी अच्छी चीजें देखने को मिली हैं। मैं इस रोड वॉरियर से मिलना चाहता हूं।
I’m not sure his vehicle meets road regulations, but I hope his passion for wheels remains unregulated…This is the coolest thing I’ve seen in a long while. I want to meet this road warrior… https://t.co/lZbDnge7mo
— anand mahindra (@anandmahindra) April 29, 2022
आपको बता दे इस वीडियो में युवक F1 रेस जैसी कार को सड़क पर तेजी से चला रहा है। कार बिल्कुल F1 रेसर जैसी दिख रही है, जिसके आगे दो बड़े-बड़े पहिए हैं और पीछे एक पहिया है। हालांकि देखने वालों के लिए ये वीडियो इसलिए मजेदार है कि युवक इस जुगाड़ गाड़ी से डेयरी का कारोबार करता है, यानी इससे दूध की सप्लाई करता है।