Desi Jugaad Video: गेंहू पीसने के लिए GYM सायकल से इन भाई-बहन ने बना डाली चक्की, अनोखा देशी जुगाड़ देख लोग बोले- Waah.. इंटरनेट पर आये दिन एक से बढाकर एक देशी जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते है। और ये वीडियो सच में बेहद काम में आते है। इसलिए लोग इन्हे देखा भी काफी पसंद करते है। देशी जुगाड़ अपनाकर आप घंटो का काम बिना मेहनत के आसानी से कर सकते है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा एक देशी जुगाड़ का वीडियो जिसमे इन भाई बहन की जोड़ी ने एक कमाल का जुगाड़ बनाया है।
सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते है ऐसे Video
सोशल मीडिया पर अक्सर नए नए देशी जुगाड़ के तरीके देखने और सीखने मिलते है। जो हमारे बहुत काम आते है ,आपने कई बार तो किसान अपने खुरापाती दिमाग का इस्तेमाल करके अपने खेतों में घुसने वाले आवारा पशुओं को भगाने का जुगाड़ बना लेते हैं तो वहीं ऐसे ही कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
यह भी पढ़े: Desi Jugaad: ट्रक में लकड़ी लोड करने की अनोखी निंजा टेक्निक, वीडियो देख हिल जायेगा आपका दिमाग
गेंहू पीसने के लिए GYM सायकल से इन भाई-बहन ने बना डाली चक्की, अनोखा देशी जुगाड़ देख लोग बोले- Waah..
गेहूँ पीसने का देशी जुगाड़
आपको बता दे की इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा एक देशी जुगाड़ का वीडियो जिसमे इन भाई बहन की जोड़ी ने एक कमाल का जुगाड़ बनाया है। जिससे इसकी खूब तारीफ हो रही है। जब बात जुगाड़ की आती है तो भारतीय इस काम में सबसे आगे रहते हैं, दरअसल जब भी हमें किसी चीज की जरुरत होती है तो हम उसके लिए कुछ न कुछ जुगत बैठा ही लेते है। क्यूंकि एक कहावत है आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है। ये कहावत दरअसल लॉकडाउन के समय कारागार हुई जब सब कुछ बंद हुआ तो लोगों ने अपनी सुविधा के लिए घर बैठे तगड़े जुगाड़ लगा लेते हैं।
देखे गेहू पीसने का इंजीनियर जुगाड़ वाला वायरल वीडियो
ग़ज़ब का आविष्कार. काम भी और कसरत भी. कॉमेंट्री भी शानदार. 👌👍
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) August 29, 2020
VC: SM pic.twitter.com/Lg3HBCabzo
सोसल मीडिया पर काफी तेजी से इन दो भाई बहनो का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे भाई बहन ने मिल कर घर में ही गेहू का आटा पीसने का तगड़ा जुगाड़ तैयार कर लिया है। और ध्यान देने वाली बात ये है की इस जुगाड़ में एक पंथ दो काज हो रहे हैं जहाँ एक ओर इससे गेहू का आटा पिस रहा है तो वहीं साइकिल चलाने से फिटनेस भी बनी रहेगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला जिम की साइकिल से गेंहू पीस रही है। जिसका आता निचे रखे बर्तन में जमा हो रहा है।
IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दे की यह खूबसूरत वीडियो IAS अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश ने कैप्शन लिखा है ”गजब का आविष्कार”, काम और कसरत भी। कमेंट्री भी शानदार। काफी ज्यादा शानदार तरीके के इसे बनाया गया है जिससे की एक काम और दो काज हो जाए। जैसे की आप इस वीडियो में देख पा रहे है। वीडियो देख हिल जायेगा आपका दिमाग।