Friday, September 29, 2023
HomeDesi JugaadDesi jugaad : देसी जुगाड़ से बाइक पर ही लगा ली चलती...

Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बाइक पर ही लगा ली चलती फिरती आटा चक्की मशीन, IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वायरल वीडियो..

Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बाइक पर ही लगा ली चलती फिरती आटा चक्की मशीन, IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वायरल वीडियो..इसमें दो राय नहीं है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है! इसके बहुत से उदाहरण आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। जी हां, यहां आए दिन देसी जुगाड़ के कमाल वीडियो वायरल होते हैं। असल में, भारतीय कभी-कभार जुगाड़ से ऐसा कारनामा कर देते हैं कि उसे देखकर इंजीनियर्स भी सोच में पड़ जाते हैं कि भैया ये कमाल हुआ तो हुआ कैसे! ऐसे ही एक अद्भुत जुगाड़ की चर्चा इंटरनेट पर है, जिसे बिहार का बताया जा रहा है। इस वायरल क्लिप को IAS अधिकारी ने शेयर किया है, जिसे देखकर तमाम लोग हैरान रह गए। क्योंकि भैया… उन्होंने आटा चक्की को बाइक पर नहीं देखा ना। दरअसल, इस वायरल क्लिप में एक शख्स बाइक पर गजब का सेटअप लगाए है, जिसमें वह चने पीसता नजर आ रहा है। वीडियो देखकर लोग कह रहे हैं कि गांव में ऐसे लोग बहुत हैं जो लोगों के घर-घर जाकर उनके सामने आटा या सत्तू आदि पीसते हैं।

Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बाइक पर ही लगा ली चलती फिरती आटा चक्की मशीन, IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वायरल वीडियो..

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में बाइक के पास खड़े एक शख्स को एक मशीन के साथ खड़ा देखा जा सकता है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, शख्स एक आउटलेट में मुट्ठी भर अनाज डालता है. पलभर के भीतर, जुगाड़ मशीन से वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह शख्स इस आटा चक्की मशीन (Atta Chakki Machine) के साथ मेरे घर आया था. क्या इनोवेशन है.’

यह भी पढ़े : – Yamaha RX100 मार्केट में वापस तबाही मचाने RX 100 सॉलिड फीचर्स के साथ नए अवतार में मारेगी धमाकेदार एंट्री, लुक्स और फीचर्स देख बुलेट के छूटे पसीने

इस क्लिप को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. नवीन तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है. कई लोग आटा चक्की जुगाड़ के पीछे की टेक्नीक को जानने के लिए उत्सुक थे. कुछ ने एक आसान लेकिन उपयोगी तकनीक खोज निकालने के लिए इस शख्स की तारीफ की है.

IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया यह देसी जुगाड़ का वीडियो

यह भी पढ़े : – 5G दुनिया में ये Samsung Galaxy का 75,000 रुपये वाला सॉलिड स्मार्टफोन आपको ऑफर में मिल रहा है मात्र सिर्फ 28 हजार में , देखे फीचर्स

Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बाइक पर ही लगा ली चलती फिरती आटा चक्की मशीन, IAS अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया वायरल वीडियो..यह वीडियो ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ IAS अधिकारी अवनीश शरण (@AwanishSharan) ने ट्विटर पर नौ जून को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में बताया कि यह वीडियो मेरी मां ने मुझे भेजा है। यह शख्स इस ‘आटा चक्की मशीन’ के साथ मेरे घर आता है। क्या आविष्कार है। इस क्लिप के साथ अधिकारी ने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भी टैग किया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को चार हजार से ज्यादा लाइक्स और ट्वीट को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। तमाम यूजर्स ने इस पर टिप्पणी भी की। इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट में बताइए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group