Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप, वायरल वीडियो देख आनद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, देखे वायरल वीडियो दुनियाभर में भारतीय जुगाड़ की जमकर तारीफ होती है। कई बार भारतीयों ने जुगाड़ कर यह साबित कर दिया है कि इस मामले में भारत से आगे कोई नही हैं। हर छोटी-बड़ी चीजों में जुगाड़ का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रयास से काम सफल भी हो जाता है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे। इस हैरानगी में आप कह उठेंगे “ऐसा केवल भारत में संभव है”।
Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप, वायरल वीडियो देख आनद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, देखे वायरल वीडियो

Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप, वायरल वीडियो देख आनद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, देखे वायरल वीडियो देसी जुगाड़ से शख्स ने बना दी किक से स्टार्ट होने वाली कार, वीडियो देख उड़ गए आनंद महिंद्रा जी के होश। सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई जुगाड़ वीडियो वायरल होते रहता है। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसे भारत देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह रोजाना कोई ना कोई नया वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाते रहते हैं। आइये जानते हैं इस जुगाड़ के बारे में जिसकी सराहना खुद आनंद महिंद्रा जी ने की है।
शख्स देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप

जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत एक जुगाड़ओं का देश है। इसमें कई लोग अपने कठिन काम को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ का उपयोग करते हैं। ऐसी ही एक शख्स ने जुगाड़ लगाकर किक से स्टार्ट होने वाली कार को बना दिया है। आपको अपने आप पर यकीन नहीं होगा परंतु यह सच बात है। आनंद महिंद्रा ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि “यह स्पष्ट रूप से किसी भी नियम के अनुकूल नहीं लेकिन मैं अपने लोगों की सरल प्रकृति और न्यूनतम जनता की सराहना करना कभी बंद नहीं करूंगा दिल से इसके लिए उनका जुनून अद्भुत है”.
Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप, वायरल वीडियो देख आनद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, देखे वायरल वीडियो
यह भी पढ़े : – Desi jugaad : बैल गाड़ी के देसी जुगाड़ से बना डाली रॉयल एम्बेसडर कार, देखे अनोखे जुगाड़ का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों ने नई इनमें से और तकनीकों से काम करने में और किसी सूची बनाने की क्षमता पर प्रकाश डालें जिन्हें बोलचाल की भाषा में जुगाड़ कहा जाता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस गाड़ी की तारीफ करते हुए और कुछ लोगों ने चिंता व्यक्त की है, कि यह यातायात नियमों के खिलाफ है और अधिकारी इस वाहन को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दे सकते क्यों किया सुरक्षा प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करते हैं।
Desi jugaad : देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप, वायरल वीडियो देख आनद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, देखे वायरल वीडियो
दत्तात्र्य विलास लोहार और उनका परिवार पंढरपुर की यात्रा कर रहे थे। उनके अनुसार, वाहन में अब तक कोई समस्या नहीं हुई है। बता दें कि, दत्तात्रेय और उनका परिवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के देवराष्ट्र गांव के रहने वाले हैं।
चार पहिया वाहन को बाइक के इंजन का उपयोग करके बनाया गया था और इसमें जीप का बोनट है। जिसमें पहियों को एक ऑटो-रिक्शा से लिया गया है।
देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप इतना आया खर्चा
देसी जुगाड़ से बनाई किक से स्टार्ट होने वाली जीप इतना आया खर्चा इनोवेटिव वाहन में गियर, क्लच, ब्रेक और कार के अन्य हिस्से होते हैं। इस सारे कामचलाऊ व्यवस्था में उन्हें 50,000 से 60,000 रुपये का खर्च आया। भारत में सेकेंड हैंड फोर व्हीलर की कीमत भी 1 लाख रुपये से ज्यादा है।