Farming Desi Jugaad Viral Video: शख्स ने बनाया पौधा लगाने का देसी जुगाड़, लोग बोले मजदूर खोजने की जरूरत खत्म दुनिया में जुगाडु लोगों की कमी नहीं है। हर काम को अपने तरीके से आसान बनाने के लिए लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं, जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। टेक्नोलॉजी कहीं भी पहुंच जाए, लेकिन यह अपने दिमाग के ऐसे देसी जुगाड़ करते हैं कि लोग उनके फैन हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई जुगाड़ वाला वीडियो देखने को मिल जाता है। इसी तरह से अब एक और क्लिप सामने आया है, जिसमें किसान ने खेत में पौधे लगाने के लिए कमाल का तरीका ढूंढ निकाला है। ये आइडिया इतना बढ़िया है कि इसमें पौधा लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टूल लेकर गड्ढा खोदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस मेड़ तैयार हो तो कई घंटों का काम चुटकियों में निपट जाए। इससे समय के साथ-साथ पैसे की बचत होगी और मजदूर खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

इस शक्श ने खूब लगाया दिमाग
आपको बता दे की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया गया एक जुगाड़ वाला वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। क्लिक के शुरुआत में देखा जा सकता है कि खेत में पौधा लगाने का काम चल रहा है। पर ये क्या… इस काम को करने के लिए वहां पर न तो ज्यादा मजदूर हैं और न ही कोई इसके लिए हाथों का इस्तेमाल कर रहा है। आमतौर पर खेत में बीज या पौधा लगाने के लिए चार-पांच लोगों की जरूरत होती है। सबसे पहले लूज मिट्टी वाली एक मेड़ तैयार की जाती है, जिससे गड्ढे खोदने की जरूरत न पड़े। फिर इस पर ढीले हाथों से एक लाइन से उचित दूरी बनाकर पौधे लगा दिए जाते हैं। इस काम में काफी समय और पैसा खर्च होता है।
Cool ingenuitypic.twitter.com/qhSSNxyjJp
— Figen (@TheFigen_) May 24, 2023
खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरीके से इस काम को आसान बनाया गया है वो कमाल है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक आदमी ने अपने हाथ में कोन के वाली चीज पकड़ रखी है, जो रस्सी और डंडा बांधकर बनाई गई है। वो बहुत आराम से टूल को मिट्टी में रखता है और दूसरा आदमी कोन के अंदर पौधा डाल देता है। खास बात ये है कि इस काम के लिए हाथ यूज करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। ट्विटर पर वायरल हुआ येे वीडियो। इसे कहते हैं स्मार्ट वर्क….