Machali pakadne Ka Anokha Jugaad: Desi Jugaad: मछली पकड़ने के लिए इस छोटे बच्चे ने लगाया अनोखा जुगाड़, देखे वायरल वीडियो.वैसे तो भारत में देसी जुगाड़ लगाने वालो की कमी नहीं है यह पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार भरे पड़े हुए है। आप अक्सर सोशल मीडिया पर रोजाना कोई न कोई ऐसे ही जुगाड़ के वीडियो देखते रहते होंगे। कभी कभी तो कुछ ऐसा जुगाड़ लगाकर अपना काम बना लेते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाए. एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने देसी जुगाड़ लगाकर मछली पकड़ते नजर आ रहा है. उसने कुछ ट्रिक्स का यूज किया और पलक झपकते ही मछली पकड़ने में कामयाब रहा. आइये देखे इसका पूरा वीडियो।
बेहद ही धैर्य वाला काम है मछली पकड़ना
अगर आप भी मछली पकड़ें के शौकीन है तो आज हम आपको इस वीडियो के माध्यम से मछली पकड़ने का एक देशी जुगाड़ बताने जा रहे है. जिससे आप आसानी से यह काम कर सकते हैं. हालांकि, यह बेहद ही धैर्य वाला काम है और इसके लिए आपको न सिर्फ सब्र की जरूरत है बल्कि आपको तरीका भी आना चाहिए वरना पकड़ में आई मछली आपका दाना खाकर चले भी जाएगी और आपको पता भी नहीं लगेगा।
देखे वायरल वीडियो
Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/jN2Dz15DVs
— The Best (@Figensport) April 27, 2023
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक छोटे बच्चे ने अपने टेलेंट और खुरापाती दिमाग का उपयोग करके नदी से मछली को पकड़ लिया. असाधारण प्रतिभा का ऐसा उदाहरण, जिसने इंटरनेट पर बवंडर ला दिया. इस छोटी सी क्लिप में एक छोटा लड़का मछली पकड़ने की एक अविश्वसनीय ट्रिक अपनाता है, जिससे दर्शक अचंभित रह जाते हैं.
यह भी पढ़े: इवेंट में इन दो हसीनाओं ने पहनी ऐसी ड्रेस जिसे सँभालने में छूटे पसीने, देखते ही फैंस ने उड़ाई खिल्ली
The Best नाम के पेज ने शेयर किया यह वीडियो
इंटरनेट पर धूम मचा रहा यह वीडियो द बेस्ट नाम के एक पेज द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चाय हुआ है। इस छोटी सी क्लिप में, लड़के को एक नदी के किनारे दो लकड़ी से जुड़ी रोलर को मिट्टी के अंदर फिक्स करते हुए देखा जा सकता है. जो की मछली पकड़ने के लिए आया हुआ है।
Desi Jugaad: मछली पकड़ने के लिए इस छोटे बच्चे ने लगाया अनोखा जुगाड़, देखे वायरल वीडियो
छोटे लड़के ने जुगाड़ से पकड़ी दो बड़ी मछलिया
आप इस वीडियो में देख सकते है की किस प्रकार यह लड़का अपने टहिले में रखे हुए आटे की गोलिया बनाकर उनको एक बड़े तार से जोड़ता है और उन्हें पानी में फेंक देता है. कुछ मिनट धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करने के बाद डोर अचानक खिंचने लगता है और फिर वह छोटा लड़का डोरी को अपनी ओर खींचते हुए पानी से बाहर निकालता है, जिससे दो बड़ी मछलियां फंस जाती है। इसके बाद वह दोनों ही मछलियों को पकड़कर एक झोले में डालता है और फिर वह वहां से चला जाता है.वीडियो देख दातो टेल ऊँगली चबाने लगे लोग।
यह भी पढ़े: खूबसूरती में Ashwariya Rai को टककर देती है विराट कोहली की बहन, Photos देख दीवाने हो जाओगे आप
वीडियो के कैप्शन में लिखा कुछ ऐसा
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर @Figensport नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, “दृढ़ संकल्प + सरलता + धैर्य = सफलता” .मतलब की सब्र का फल हमेसा मीठा होता है।