Saturday, September 30, 2023
HomeDesi JugaadDeshi Jugaad: शक्श ने बाइक पर ही लगा दी  आटा चक्की की मशीन,...

Deshi Jugaad: शक्श ने बाइक पर ही लगा दी  आटा चक्की की मशीन, इस तकनीक ने लोगों को देखने पर कर दिया मजबूर देखे Viral video

 Deshi Jugaad: शक्श ने बाइक पर लगा दी आटा चक्की की मशीन, इसे देख उड़ गए लोगो के होश भारतीयों के जुगाड़ का दुनियाभर में कोई जवाब नहीं है. कोई भी काम हो, यहां के लोग अपने दैनिक कामों को आसान बनाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. देसी AC से लेकर कबाड़ की कार तक, भारत के लोगों ने दिखा दिया है कि वो कितने इनोवेटिव हो सकते हैं. अब इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.

इस सख्श को एक मशीन के साथ खड़ा देखा जा सकता है . जब वीडियो आगे बढ़ता है, तो शख्स एक आउटलेट में मुट्ठी भर अनाज डालता है. फिर कुछ ही समय में, एक जुगाड़ मशीन द्वारा अनाज को पाउडर में बदलता हुआ दिखाई देता है. ये जबरदस्त वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी मां ने मुझे यह वीडियो भेजा है. यह शख्स इस आटा चक्की मशीन के साथ मेरे घर आया था. क्या इनोवेशन है.

शख्स के इस लेटेस्ट तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है.

आपको बता दे की अवनीश शरण द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. कुछ लोग इस शख्स के जुगाड़ को सलाम भी कर रहे हैं. शख्स के इस लेटेस्ट तकनीक ने लोगों को हैरान कर दिया है. कई लोग उत्सुकता से आटा चक्की जुगाड़ की टेक्नीक के पीछे को जानने में बेहद इच्छुक हैं. कुछ ने इस व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए एक सरल लेकिन उपयोगी तकनीक की खोज की है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group