देशी जुगाड़ : बाइक के शाकप और फट्टो से बना दी ऐसी जुगाड़ू गाड़ी, लोगो ने की जमकर तारीफ कहा अविष्कारों का कहना नहीं
Deshi Jugaad : जुगाड़ की दुनिया में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं। सोशल मीडिया भी पर देसी जुगाड़ के वीडियोज से भरा पड़ा है। इन दिनों गर्मी चल रही है तो भैया, कूलर और ठंडक के जुगाड़ वायरल हैं। और हां, बीते दिनों तो ‘खटिया गाड़ी’ का क्लिप इंटरनेट पर आग की तरह फैला गया था। अब खटिया की तरह ही एक ‘देसी गाड़ी’ मिली है, जिसे बाइक के शॉकर, फट्टों और पहियों की मदद से बनाया गया है। सही बोल रहे हैं कि इस जुगाड़ को देखकर कहेंगे कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। सच में, बहुत से लोग तो बिना किसी पढ़ाई लिखाई के ऐसे गजब के आविष्कार कर देते हैं कि दुनिया उन्हें सैल्यूट करती है। यह जुगाड़ भी कुछ ऐसा ही है, आप भी इस वीडियो को देखें और कमेंट में बताइए कि यह कार आपको कैसी लगी।
इस वायरल जुगाड़ को देखकर कहेंगे कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। सच में, बहुत से लोग तो बिना किसी पढ़ाई लिखाई के ऐसे गजब के आविष्कार कर देते हैं कि दुनिया उन्हें सलाम करती है। यह जुगाड़ भी कुछ ऐसा ही है,
प्रतिभा की कोई कमी नही
यह भी जाने :- देशी जुगाड़ : महिलाओ ने बंजर जमीन से पानी निकलने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, लोगो ने की जम कर तारीफ
यह वीडियो 6 जून को ट्विटर पर @outsidermas7 नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – अहमदाबाद के इंड्रस्टियल एरिया में दिखा देसी जुगाड़ का कमाल। मामला अपैरल पार्क मेट्रो स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह क्लिप 13 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक शख्स जुगाड़ से बनी ‘गाड़ी’ पर जा रहा है। इसका स्टीयरिंग पीछे की तरफ लगा है, जबकि आगे की ओर इतना स्पेस है कि एक बंदा आराम से लेटा हुआ है। सीट को फट्टे और कुशन से आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है। गौर से देखने पर पता चलता है कि बाइक के शॉकर के साथ पहियों को जोड़ा गया है, ताकि झटके ना लगे। हालांकि, यह सेफ्टी के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है।
यह पर देखे वीडियो
यह भी पढ़े :- देनिया की एक ऐसी जगह जहा पर मर्द के लिए नहीं दूल्हे के लिए तरसती है लड़किया