IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पांच मैच के बाद आख़िरकार अपनी पहली जीत मिल गयी है दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली को चार विकेट से जीत मिली है. आईपीएल 2023 में डीसी की यह पहली जीत है
लगातार पांच हारने के बाद DC टीम ने की शानदार वापसी

दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। दिल्ली ने 19.2 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया,इसी के साथ दिल्ली टीम ने अपनी पहली जीत का आगाज भी कर दिया
यह भी पढ़े:- DC VS KKR: लगतार पांच हार के बाद अपनी पहली जीत के लिए तैयार है दिल्ली कैपिटल्स, टीम में होंगे नए बदलाव
पहली जीत के साथ ऐसे ही जीत बरकरार रखना चाहेगी टीम
आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे
मैच में गेंदबाज़ो का रहा बोल-बाला

दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया लेकिन कोलकाता की तरफ से कोई भी बड़ा स्कोर करने में असफल रहे और दिल्ली की गेंदबाज़ी ने बल्लेबाज़ों को क्रीज़ में ज्यादा देर रुकने ही नहीं दिया नियमित समयांतराल पर दिल्ली के विकेट गिरते गए कोलकता नाइटराइडर्स ने दिल्ली के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है. केकेआर ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई. उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए.
वहीं 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने इसे चार गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मुकाबले के दौरान केकेआर के गेंदबाजों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है,दिल्ली के और से डेविड वार्नर ही अकेले बड़ा स्कोर कर पाए kkr की गेंदबाज़ी काफी मजबूत देखने मिली लौ स्कोरिंग मुकाबला होने के बाद भी मैच लास्ट ओवर तक गया

यह भी पढ़े:- RCB VS PBKS: विराट कोहली ने 6 मैच में लगा दिए 4 अर्धशतक, बना दिया फिर नया रिकॉर्ड
दिल्ली के लिए यह इस सीजन दिल्ली की पहली जीत रही। इससे पहले टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है। उनके छह मैचों में एक जीत और पांच हार के साथ दो अंक हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की यह छह मैचों में चौथी हार रही। टीम दो जीत और चार अंक के साथ आठवें स्थान पर है। राजस्थान की टीम आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। लखनऊ भी आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स छह अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।