Thursday, June 1, 2023
HomeLIFE STYLEDeepika Padukone Dress: ने 500 रुपये की दिखने वाली इस सिंपल सी...

Deepika Padukone Dress: ने 500 रुपये की दिखने वाली इस सिंपल सी ड्रेस के लिए खर्च कर दिए इतने रूपए सुन कर उड़ जायेगे होश

Deepika Padukone Dress: ने 500 रुपये की दिखने वाली इस सिंपल सी ड्रेस के लिए खर्च कर दिए इतने रूपए सुन कर उड़ जायेगे होश दीपिका अभी अभी गर्मी में पहने वाली हलकी ड्रेस में एयरपोर्ट पर आयी नजर जिसमे उन्होंने मामूली सी दिखने वाली ड्रेस पहनी है जो की दिखें में तो मामूली है पर उसकी कीमत बिलकुल भी मामूली नहीं है दीपिका ने इस ड्रेस की अच्छी मोटी रकम चुकाई है जिसे हम निचे आपको बतायेगे

दीपिका बॉलीवुड की जानीमानी स्टार की अपनी लाइफस्टाइल से भी काफी चर्चित रहती है और बॉलीवुड में फिल्मो में काम कर के पैसा भी बहुत कमाती है फिल्मों में कमाई गई मोटी रकम सेलिब्रिटी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल पर खर्च करते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा खर्चा महंगी-महंगी गाड़ियों और कपड़ों पर करते हैं. लेकिन कई बार ये सितारे इतनी मामूली ड्रेस पहनकर स्पॉट हो जाते हैं कि उसकी कीमत लोगों का सिर चकरा देती है. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. दीपिका इस मौके पर समर ड्रेस पहनी हुई थी लेकिन जैसे ही उसकी कीमत सामने आईं तो लोगों के होश ही उड़ गए.

Deepika Padukone Dress समर ड्रेस में भी कातिल अदाओ से फैंस का दिल जीता

मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) व्हाइट बेस की पीले रंग की धारियों वाली शर्ट ड्रेस पहने दिखीं. ये ड्रेस काफी लॉग है और कॉलर वाली है. इस ड्रेस में दीपिका परफेक्ट समर ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आईं.अपने लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने बड़े से गॉगल्स और पोनी की हुई है. जिसमें वो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगीं.

यह भी पढ़े : – Aashram 3 की संस्कारी बबीता ने समुंदर किनारे बिकिनी में फ्लॉन्ट किया फिगर, जलपरी सी अदाएं देख ‘बाबा निराला’ हो जाएंगे बेकाबू!

Deepika Padukone Dress: ने 500 रुपये की दिखने वाली इस सिंपल सी ड्रेस के लिए खर्च कर दिए इतने रूपए सुन कर उड़ जायेगे होश


Deepika Padukone Dress: ने 500 रुपये की दिखने वाली इस सिंपल सी ड्रेस के लिए खर्च कर दिए इतने रूपए सुन कर उड़ जायेगे होश एक नजर देखने में आपको ऐसा लगेगा कि इस मामूली सी ड्रेस की कीमत करीबन 500 रुपये होगी. लेकिन अगर आप इस ड्रेस की रियल कीमत जान लेंगे तो सिर पकड़ लेंगे. दरअसल, दीपिका की ये ड्रेस फ्रैंकी शॉप ब्रांड की है जिसकी इंडियन करंसी में कीमत करीबन 15,500 रुपये है. 

यह भी पढ़े : – Salman Khan का साया बन कर हमेशा साथ मौजूद रहते हैं शेरा, बॉडीगार्ड की सैलरी देखते ही हो जाओगे बेहोश

Deepika Padukone इन फिल्मों में आएंगी नजर

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अमकमिंग फिल्मों की बात करें तो उसमें शाहरुख खान के साथ आने वाली ‘जवान’ फिल्म है. इसके अलावा दीपिका की झोली में ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘फाइटर’ फिल्म है. एक्ट्रेस आखिरी बार स्क्रीन पर शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भगवा कलर की बिकिनी पहनने को लेकर खूब बवाल मचा था. हालांकि विवादों के बीच फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group