10 साल में Deepak Nitrite Ltd share ने 1 लाख निवेशक को बनाया करोड़पति, जानिए वर्तमान कीमत

10 साल में Deepak Nitrite Ltd share ने 1 लाख निवेशक को बनाया करोड़पति, जानिए वर्तमान कीमत

लम्बी अवधि निवेशकों को दीपक नाइट्राइट शेयर (Deepak Nitrite Ltd share price) ने करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर की पिछले 10 साल में 16 रूपए के करीब थी जो आज 2000 रूपए पार चल रही है। ऐसे में इस शेयर में जिसने भी लम्बी अवधि के लिए निवेश किया होगा आज वह करोड़ों रूपए का मालिक बन बैठा होगा।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एनएसई में दीपक नाइट्राइट शेयर (Deepak Nitrite Ltd share) की कीमत 16.95 पैसे के करीब हुआ करती थी। लेकिन आज इसी शेयर की कीमत 2030 रूपए है। इन 10 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 11,875 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे में यदि 10 साल पहले किसी ने इस शेयर में एक लाख रूपए निवेश किए होते तो आज वह 1 करोड़ 19 लाख रूपए का मालिक बन जाता।

बताते चले पिछले 5 सालों में दीपक नाइट्राइट शेयर (Deepak Nitrite Ltd share) की कीमत 145 रूपए से बढ़कर 20,30 रूपए हो गई है। ऐसे में इस दरम्यान इस शेयर ने 1280 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। यदि इस शेयर में 5 साल पहले किसी ने 1 लाख रूपए निवेश किए होते तो आज वह 13.80 लाख रूपए का मालिक बन गया होता।

दीपक नाइट्राइट मल्टीबैगर शेयर (Deepak Nitrite Ltd share) का मार्केट कैप 27,985 करोड़ रूपए का है। इस शेयर का पिछला 52 हफ्ता हाई लेवल 3,020 रूपए रहा है। जबकि लो लेवल 1681.71 रूपए रहा है।

Also Read- Rewa News : 8 साल की बच्ची के साथ 13 साल के लड़के ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Also Read- Sohagi Police ने नशीली कफ सिरप मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *