IPL 2023 UPDATE: IPL 2023 का 34वां मैच अंक तालिका की 2 सबसे निचली टीमों, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में दिल्ली ने हैदराबाद टीम को 7 रन से हराया . दिल्ली की इस टूर्नामेंट में ये दूसरी जीत है. हर मैच में हो रहे हार जीत के साथ अंक तालिका (Points Table) भी बदल रही है.
इस मैच के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला. ऑरेंज (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की सूची भी हर मैच के बाद बदल रही है. देखिए दिल्ली बनाम हैदराबाद के मैच के बाद इसमें क्या बदलाव हुआ
पॉइंट्स टेबल
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स जीत के बाद 4 अंको के साथ अब भी दसवें पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद हार के बाद अब भी नौवें स्थान पर है

यह भी पढ़े:- GT Vs MI Match Prediction: देखे इस मैच से जुडी पूरी जानकारी, कौन पड़ेगा किस पर भारी
ऑरेंज कैप (Orange Cap) होल्डर्स लिस्ट
ऑरेंज कैप की रेस में बैंगलोर के कप्तान फैफ डु प्लेसी अभी भी पहले नंबर पर हैं. उनके नाम 7 मैचों में 405 रन हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 306 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. देखिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 5 नाम

1) फैफ डु प्लेसी- 405 रन
2) डेवोन कॉनवे- 314 रन
3) डेविड वॉर्नर – 306 रन
4) विराट कोहली- 279 रन
5) ऋतुराज गायकवाड़- 270 रन
यह भी पढ़े:- DC VS SRH: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को किया ध्वस्त, फिर हुआ हैदराबाद का सूरज अस्त
पर्पल कैप (Purple Cap) होल्डर्स लिस्ट
पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद सिराज 7 मैचों में 13 विकेट के साथ पहले नंबर पर हैं. अर्शदीप सिंह भी इतने ही विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. देखिए इस लिस्ट में टॉप पांच नाम

1) मोहम्मद सिराज – 13 विकेट
2) अर्शदीप सिंह- 13 विकेट
3) युजवेंद्र चहल- 12 विकेट
4) राशिद खान- 12 विकेट
5) तुषार देशपांडे- 12 विकेट