Darji ka majedar joke: एक दर्जी बस में चढ़ा उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…तू हाथ काटकर रख……जैसा की आप सभी जानते है की हर किसी लो आज कल किसी न किसी बात का टेंशन होता है ऐसे में हम अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते और हम टेंशन में हमारी सेहत बिगड़ जाती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखने के लिए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा और बंद होने का नाम ही नहीं लेंगा ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु भी लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप घर पर बैठ-बैठ बोर हो रहे हैं या आपको किसी बात की चिंता है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
Darji ka majedar joke: एक दर्जी बस में चढ़ा उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला…तू हाथ काटकर रख……
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया,
उसने फोन उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख,
गला मैं आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई

यह भी पढ़े : – Bangali baba joke : बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे….पड़े मजेदार चुटकुले
बापू- रात घर क्यों नहीं आया
पप्पू- वो दोस्त के घर पढाई कर रहा था
बापू- तेरी रात की दारु उतरी नहीं क्या अभी ?
पप्पू- क्यों बापू ?
बापू- कमीने तेरी पढाई खत्म हुए 4 साल हो गए अब तो तू नौकरी करता है.

आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने.
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।

पप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा, खुशी के मारे उछलने लगा
दोस्त- क्या हुआ इतना खुश कैसे है ?
लड़का- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की
दोस्त – वाह भाई क्या बात हुई ?
लड़का- मैं बैठा था..लड़की बोली उठो ये लेडीज़ सीट है
यह भी पढ़े : – पति- तुम से शादि करके मुझे एक फायदा हुआ पत्नी- कौन सा पति- मुझे मेरे गुनाहों की…..पड़े मजेदार चुटकुले

सेठ (नौकर से)- जरा देखना तो कितना टाइम हो रहा है?
नौकर- मुझे टाइम देखना नहीं आता
सेठ- अच्छा कोई बात नहीं,यह देखकर बताओ कि बड़ी सूई कहां है और छोटी सूई कहां है?
नौकर- दोनों सूइयां घड़ी में हैं