Sunday, June 4, 2023
Homeiplदर्द में होने पर भी खेलते दिखेंगे धोनी यह हो सकती है...

दर्द में होने पर भी खेलते दिखेंगे धोनी यह हो सकती है CSK और RCB दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2023 RCB vs CSK playing 11 : दर्द में होने पर भी खेलते दिखेंगे धोनी यह हो सकती है CSK और RCB दोनों टीमों की प्लेइंग 11, आईपीएल के सबसे रोमांचक मुकाबले csk vs rcb या कहे धोनी बनाम कोहली आज 16वें सीजन के 24वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत होगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।अपने होम ग्राउंड पर खेलते दिखेंगी बेंगलुरु का होम ग्राउंड पर पलड़ा भारी है। बेंगलुरु की टीम मौजूदा आईपीएल में तीन बार होम ग्राउंड पर खेलने उतरी है। इसमें टीम को दोबार जीत मिली है, जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, चेन्नई और बेंगलोर के बीच के मुकाबले की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा काफी मजबूत नजर आ रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई ने 19, जबकि बेंगलोर ने महज 10 मैच में जीत हासिल की है। दोनों के बीच एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।

धोनी का इस मैच में खेलने का आसार कम लग रहे है

csk के सीईओ काशी विश्वनाथन का कहना है कि आरसीबी के खिलाफ भी धोनी ही टीम की कप्तानी का भार सँभालते नजर आएंगे। काशी विश्वनाथन ने कहा कि मैं नहीं समझता कि वह मुकाबला मिस करेंगे, लेकिन हमें सोमवार शाम तक इंतजार करना होगा। राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान में मिली हार के बाद धोनी के पैर में तकलीफ दिखायी दे रही थी। हालांकि, आठवें क्रम पर उतरे धोनी के प्रयासों में कोई कमी नहीं थी csk टीम अंतिम गेंद पर हार गयी लेकिन धोनी और जडेजा ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया था

यह भी पढ़े : IPL 2023: सचिन के बेटे अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में ही बना दिए कई अनोखे रिकार्ड्स, जिसे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

कोहली का बल्ला तो हल्ला बोल रहा है

विराट कोहली आईपीएल 2023 में बहुत अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। कोहली चार मैचों में से तीन में अर्धशतक जमा चुके हैं। कोहली ने अपने पहले ही मैच में मुंबई के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद कोलकाता के खिलाफ 21 रन पर आउट हो गए। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 61 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रन बनाए थे। वहीं, चेन्नई के रुतुराज की बात करें तो वे भी तूफानी पारी खेल रहे हैं। वे भी चार मैचों में से दो में अर्धशतक जमा चुके हैं। रुतुराज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 92 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि लखनऊ के खिलाफ 57 रन बनाए थे। इसके बाद मुंबई के खिलाफ 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 8 रन बना सके थे

यह भी पढ़े : LSG Vs PBKS: लखनऊ की हार के बाद बौखलाए लखनऊ के कप्तान केएल राहुल, इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की संभावित प्लेइंग-11:

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-11:

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे,आकाश सिंह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group