Damoh news : पिता ने बेटे से मांगी बाइक की चाभी, नहीं दिया तो कुल्हाड़ी से काट दिया हाथ, बेटे की मौत, पिता पहुंचा जेल

Damoh news : पिता ने बेटे से मांगी बाइक की चाभी, नहीं दिया तो कुल्हाड़ी से काट दिया हाथ, बेटे की मौत, पिता पहुंचा जेल

Damoh news : मध्यप्रदेश के एक जिले में बेटे से पिता ने बाइक की चाभी मांगी, बेटे ने इंकार किया तो गुस्से में पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे बेटे की मौत हो गई। पिता ने पुलिस थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया।

यह पूरा मामला मप्र के दमोह जिले से सामने आ रहा है। जहां बोबई गांव निवासी मोती काछी ने अपने 30 वर्षीय बेटे संतोष से किसी काम के लिए बाइक की चाभी मांगी। बेटे ने इंकार कर दिया। तो पिता गुस्सा हो गया। वह अपने भाई रामकिसन के साथ मिलकर पहले बेटे की पिटाई। लेकिन बेटा जब बहस करता रहा तो गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया। जिससे बेटे का हाथ कट गया।

पीड़ित संतोष की पत्नी उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। जहां संतोष की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जबलपुर के लिए रेफर किया। बताया जाता है कि जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही संतोष ने दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ संतोष का पिता आरोपी मोती काछी कुल्हाड़ी लेकर थाने पहुंचा। जहां उसने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने मोती के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया। यह पूरा मामला गुरूवार का है।

Also Read- MITHILESH CHATURVEDI DIED सरकारी नौकरी छोड़ किया सपनों का पीछा

Also Read- राष्ट्रीय उद्यान में मिला RARE BLACK TIGER, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *