Saturday, September 30, 2023
HomeAutomobileदबंगो की पहली पसंद बन रही New Scorpio Classic, ताकतवर इंजन और...

दबंगो की पहली पसंद बन रही New Scorpio Classic, ताकतवर इंजन और फाडू फीचर्स से करेगी Fortuner का सफाया

New Scorpio Classic SUV: दबंग नेताओ की पहली पसंद बन रही New Scorpio, ताकतवर इंजन और फाडू फीचर्स से करेगी Fortuner का सफाया बीते दिनों महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनीNew Scorpio Classic N लॉन्च की जबकि पुरानी स्कॉर्पियो को अपडेट करते हुए Scorpio Classic N को बाजार में पेश किया गया है. दोनों गाड़ियों के आने के बाद से स्कॉर्पियो की बिक्री में उछाल देखने को मिला है।

New Scorpio Classic SUV: बेस मॉडल की कीमत: 

New Scorpio Classic SUV के बेस मॉडल और कीमत की बात की जाये तो यह दो ट्रिम्स S और S11 में उपलब्ध है. कंपनी ने Mahindra Scorpio Classic के बेस मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये रखी है. अगर आप इस Mahindra Scorpio Classic के बेस मॉडल S को खरीदना चाहते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत जान लेते हैं. आप दिल्ली में रहते हैं और इस 7 सीटर SUV को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बेस मॉडल के लिए 15.81 लाख रुपये खर्च करने होंगे.

यह भी पढ़े- Brezza की धज्जियां उड़ा देंगी Mahindra की धाकड़ XUV 300, कम कीमत मे मिलेगा Fortuner वाला फील, जाने फीचर्स

New Scorpio Classic SUV; पावरफुल इंजन

New Scorpio Classic SUV के पॉवरफुल इंजन की बात करें तो इस SUV में 2.2-लीटर GEN-2 mHawk डीजल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 132 PS की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क देता है. नये इंजन का वजन पुराने इंजन से 50 प्रतिशत से ज्यादा हल्का है और 14 प्रतिशत बेहतर माइलेज देता है.

यह भी पढ़े- Hyundai की नई कार ने मार्केट में मचा दिया बवाल, स्पोर्टी लुक और दनादन फीचर्स से करेगी Baleno का सूपड़ा साफ

New Scorpio Classic SUV: इसके फीचर्स

Mahindra Scorpio Classic SUV के फीचर्स की बात की जाये तो इस 7 सीटर SUV के बेस मॉडल में क्लैडिंग के साथ ब्लैक बंपर, LED टेल-लैंप, 17 इंच के स्टील व्हील, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और रिवर्स पार्किंग सेंसर सहित फीचर्स मिलते हैं.

New Scorpio Classic SUV: के कलर ऑप्शन

इसके कलर ऑप्शन की बात करे तो New Scorpio Classic SUV को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करती है. इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group