R Ashwin vs Ajinkya Rahane: CSK vs RR: टीम इंडिया के इन दो जाबाज खिलाड़ियों के बीच दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, कैमरे में कैद हुआ video आईपीएल 2023 के इस सीजन के 17 वे मैच में राजस्थान रॉयल्स और CSK के बीच इस रोमांचक मुकाबले में मैदान पर दर्शको को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जिसे देख स्तब्ध हो गए. मैदान में इंडिया टीम के दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बीच मैदान में काटे की टक्कर देखने को मिली है. जिसमे दर्शकों ने काफी लुफ्त उठाया।
R अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बीच मैदान में हुआ ड्रामा

राजस्थान और चैन्नई के बीच बुधवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया टीम के दो दिग्गज खिलाडी रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बीच हुए इस ड्रामे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई की पारी के छठे ओवर में दूसरी गेंद फेंकते समय अचानक राजस्थान रॉयल्स के ऑफ स्पिनर अश्विन रुक गए, जिससे स्ट्राइक पर खेल रहे CSK के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे हैरानी में पड़ गए।
यह भी पढ़े: RISHABH PANT: की टीम का सपोर्ट करने मैदान में पहुंची उर्वशी, स्टेडियम में दिखाया अपने हुस्न का जलवा
CSK vs RR: टीम इंडिया के इन दो जाबाज खिलाड़ियों के बीच दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, कैमरे में कैद हुआ video
मैदान में दिखा जबरदस्त ड्रामा
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 12, 2023
दरअसल, आपको बता दे की R अश्विन ने ऐसा माइंड गेम के तहत किया था. क्योकि अश्विन ने IPL 2023 में ऐसा पहले भी कई बार किया है. बल्लेबाजों को छेड़ने के लिए रविचंद्रन अश्विन अक्सर ऐसा करते हैं. इसके बाद अश्विन छठे ओवर की दूसरी गेंद फेंकने गए तो इस बार रहाणे ने पटलकर जवाब देते हुए ऐन मौके पर स्टंप्स के सामने से हट गए. रविचंद्रन अश्विन को उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया अजिंक्य रहाणे ने.
यह भी पढ़े: CSK VS RR: धोनी ने अपने धुरंदर बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, डॉट बाल खेलने पर लगाई फटकार
‘मैन ऑफ द मैच’ रहे अश्विन

इन दोनों के इस हैरतअंगेज गतिविधियों के कारण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो, जो फैंस के दिलो को बहुत भा रहा है राजस्थान को मिली इस बेहतरीन जीत के लिए अश्विन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.