Monday, May 29, 2023
HomeSportsCSK VS RR: धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़े संजू के सिकंदर,...

CSK VS RR: धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़े संजू के सिकंदर, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान

 RR vs CSK IPL 2023:  धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़े संजू के सिकंदर, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी

राजस्थान ने चेन्नई को दी शिकस्त

संजू सेमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 202 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 77 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन ही बना सकी। शिवम दुबे ने 33 गेंदों में 52 रन बनाए। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। यह राजस्थान का आईपीएल में 200वां मैच था और उन्होंने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ का स्कोर बनाया। राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन के बड़े अंतर से हराया इसी के साथ राजस्थान ने फिर बड़ी जीत भी हासिल की

राजस्थान की जीत में हीरो रहे यशस्वी जयसवाल

यशस्वी जायसवाल की ताबड़ तोड़ पारी की बदौलत रजस्थान टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 32 रनों से जीत दर्ज की. IPL 2023 में यह दोनों टीमें के बीच दूसरा मैच खेला गया था. राजस्थान दोनों ही मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं, बीते गुरुवार (27 अप्रैल) को खेले गए मैच की बात की जाए तो इसमें राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल शानदार लय में दिखे. उन्होंने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया

यह भी पढ़े:- IPL 2023: देखे कैसे और कहाँ से आया है कोलकाता का मिस्ट्री प्लेयर, जिसके बारे में जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

राजस्थान की इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी

इस जीत के साथ राजस्थान की टीम आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। उसने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। वहीं, चेन्नई की टीम आठ मैचों में 5 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। दूसरे स्थान पर चेन्नई से बेहतर रन रेट और 10 अंक के साथ गुजरात टाइटंस है। चेन्नई को अगला मैच रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है। वहीं, राजस्थान को रविवार को ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में खेलना है

यह भी पढ़े:- WTC FINAL 2023: रातो रात चमकी किस्मत सरफ़राज़ खान को WTC इंडियन टीम मे मिली जगह

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group