IPL 2023: CSK vs RR: धोनी ने अपने धुरंदर बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, डॉट बाल खेलने पर लगाई फटकार आईपीएल 2023 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कांटे की टक्कर हुई। टॉस जितने के बाद CSK ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को मुँह की खानी पड़ी, राजस्थान ने चैनई को 3 रनों से शिकश्त दे दी.
लक्ष्य प्राप्ति के लिए मैदान में उतरी चैन्नई

दरअसल, हुआ ये की राजस्थान से मिले 176 रनों के लक्ष्य को पूरा करते हुए चेन्नई ने एक समय में 9.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे। इसके बाद से ही चैन्नई के विकेट गिरना शुरू हुए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 10 गेंदों में आठ रन ही बना सके। दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और डेवोन कॉनवे ने 68 रन की साझेदारी की। आपको बता दे की धोनी अपने समय के महान रन चेज मास्टर रहे हैं। हालांकि, इसके बाद बीच के ओवरों में चेन्नई की रन बनाने की गति बहुत धीमी हो गयी थी।
यह भी पढ़े: PAKISTAN RAILWAY STATION: पाक स्टेशनों के इतने बुरे हाल की यहां कर्मचारी भी आने से कतराते है यहां
CSK vs RR: धोनी ने अपने धुरंदर बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, डॉट बाल खेलने पर लगाई फटकार
हार बोले कप्तान धोनी
राजस्थान से मिली इस हार के बीच धोनी ने कहा- की स्पिनर गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बहुत कुछ नहीं था, लेकिन पारी के बीच के ओवरों में, हमारे धुरंदर बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेलीं। अगर गेंद रुक कर आ रही है और पिच पर टर्न हो रही होती तो ठीक है, लेकिन यहां ऐसा नहीं था हम तुरंत जोश में आकर बहुत बड़े शॉट नहीं खेल सकते थे।
गेंदबाजों की गलतियों का करता हु इंतजार- धोनी

राजस्थान के साथ हुए इस आईपीएल के 17 वे मुकाबले में चैन्नई के हारने के बाद धोनी ने कहा- मैं बहुत सी चीजें एक साथ करने प्रयत्न नहीं करता। मैं बस गेंदबाजों द्वारा कुछ गलतियां करने का इंतजार करता हूं। इस मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाज थोड़ा दबाव में था। आपको खुद को बैक करने की जरूरत होती है। मेरी ताकत सीधे हिट करने के बारे में सोचना होती है।
कप्तान धोनी ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ
राजस्थान के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों के बारे में धोनी ने कहा- कुल मिलाकर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही धोनी ने कप्तान के रूप में 200वा मैच खेलने पर कहा- मैं माइलस्टोन्स पर उतना ध्यान नहीं देता हूं। क्या फर्क पड़ता है की मैच199वां हो या 200वां है। मैच तो मैच ही होता है।
CSK ने लिया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान और चैन्नई के बीच शुरू हुए इस मुकाबले की बात करे तो कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था। चैन्नई के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 10 रन की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाये, देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों में 38 रन, रविचंद्रन अश्विन ने 22 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। कुल 173 रनों का लक्ष्य मिला था चैन्नई को लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 172 रन ही बना पाई और इस तरह 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा
क्रीज पर डटे रहे धोनी और जडेजा
राजस्थान और चैन्नई के बीच चले इस रोमांचक मुक़ाबले में आखिरी पांच ओवर में CSK को जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। तब धोनी और जडेजा क्रीज पर जमकर डटे हुए थे। इन दोनों ने बहुत ही सतर्कता से खेला और तीन ओवर में 23 रन बनाए। कप्तान धोनी 17 गेंदों में 3 सिक्स और 1 चौका जड़कर 32 रनों पर नाबाद रहे। वहीं, जडेजा 15 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। यह हार चैन्नई के लिए बहुत ही बुरी थी।