Sunday, June 4, 2023
HomeSportsCSK VS RR: चेन्नई अपनी हार का बदला लेने के लिए है...

CSK VS RR: चेन्नई अपनी हार का बदला लेने के लिए है तैयार, देखे क्या है धोनी की रणनीति

CSK VS RR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) में 27 अप्रैल यानि आज राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा यह इस सीजन का ये 37वां मुकाबला होगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा।

पिछले दो मैचों में हार के बाद राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के मैच में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वापसी करने की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी लेकिन चेन्नई की टीम लगातार तीन जीत के बाद वह भी इस सीजन राजस्थान से मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेंगे

इस सीजन चेन्नई के बल्लेबाज़ों का रहा है आतंक

इस आईपीएल चेन्नई में एक से एक बल्लेबाज़ देखने को मिल रहे है कॉनवे ने इस सत्र में अभी तक शानदार बल्लेबाजी करके सात मैचों में 314 रन बनाए हैं जबकि अजिंक्य रहाणे के आक्रामक तेवर सभी टीमों पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। रहाणे अभी तक पांच मैचों में 209 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 199.04 है।इस साल शिवम् दुबे का बल्ला भी खूब हल्ला बोल रहा है और ऋतुराज गायकवाड़ की क्लासिकल बैटिंग ने तो सबको उनका दीवाना ही बना दिया है

यह भी पढ़े:- RCB VS KKR: कोलकाता ने बेंगलोर को उनके ही घर में दी पांचवी मात, RCB ने कैच छोड़ो मैच छोड़ो वाली बात कर दिखाई सच

आईपीएल 2023 के csk vs rr मैच की जानकारी

राजस्थान रॉयल्स के लिए यह राहत की बात है कि उन्होंने इस सत्र में चेन्नई के खिलाफ पिछला मैच जीता था। उस मैच में भी धोनी ने एक समय चेन्नई को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन आखिर में संदीप शर्मा की अच्छी बॉलिंग की वजह से चेन्नई मैच जितने में नाकामयाब रही और उनकी टीम को घरेलू दर्शकों के सामने तीन रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन तब से लेकर अब तक चीजें काफी बदल चुकी हैं चेन्नई पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच चुका है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मैच में जीत से उसने प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी। इसके लिए वहां राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा

CSK VS RR: चेन्नई अपनी हार का बदला लेने के लिए है तैयार, देखे क्या है धोनी की रणनीति

जीत की पटरी पर वापस लौटने उतरेंगे राजस्थान के रॉयल्स

लगातार दो मैचों में हार के बाद राजस्थान अपनी टीम का अभियान वापस पटरी पर लाने के लिए बेताब होगा और चेन्नई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा। यदि राजस्थान को चेन्नई को हराना है तो उसके चोटी के बल्लेबाजों जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिच से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में राजस्थान के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी

यह भी पढ़े:- CSK Vs RR Dream 11 Prediction: Fantasy Apps पर करोड़ो का इनाम जीता सकते है यह खिलाडी! जाने मैच की पूरी जानकारी

ऐसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग ११

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group