CSK vs RCB 2023 : RCB और CSK के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मैच एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिहाज से ऐतिहासिक बन गया। आईपीएल में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में यह मैच भी शामिल हो गया है।आईपीएल इतिहास में कुल तीन ऐसे मौके हैं जब एक मैच में 33 छक्के लगे हैं। सबसे पहले यह कमाल 2018 में हुआ था, जब आरसीबी और सीएसके के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया था। इसके बाद 2020 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शारजाह में मुकाबला खेला गया था अब यह कारनामा बीते रात 17 अप्रैल दिन मंगलवार को हुए मुकाबले में फिर एक बार देखने को मिला इसमें एक ही मैच में 33 छक्के देखने को मिले है
चिन्नास्वामी में कल के मैच में देखने को मिली छक्कों की बरसात

इस मैच के दौरान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर छक्के लगे। सबसे ज्यादा आठ छक्के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए। चेन्नई की ओर से 17 और बैंगलोर के तरफ से 16 छक्के लगे। मैच में कुल 33 छक्के लगे। किसी भी आईपीएल मैच में इससे ज्यादा छक्के नहीं लगे हैं। हालांकि, इससे पहले भी दो मुकाबलों में 33 छक्के लग चुके हैं और खास बात यह है कि दोनों मैच में चेन्नई की टीम खेल रही थी। 2018 में चेन्नई और आरसीबी के मैच में ही इसी मैदान पर 33 छक्के लगे थे। वहीं, 2020 में चेन्नई और राजस्थान के मैच में यूएई के शारजाह मैदान पर 33 छक्के लगे थे। चेन्नई की टीम ने इस मैच में 17 छक्के लगाए। किसी एक पारी में यह चेन्नई के द्वारा लगाए गए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले भी यह टीम तीन मौकों पर एक पारी में 17 छक्के लगा चुकी है। इनमें से दो मैच बैंगलोर के खिलाफ ही थे
यह भी पढ़े :- IPL 2023: सचिन के बेटे अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में ही बना दिए कई अनोखे रिकार्ड्स, जिसे जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान
CSK vs RCB Records : आईपीएल इतिहास में 5 साल बाद फिर बना रिकॉर्ड ,इस मैच में तीसरी बार लगे 33 छक्के, बेंगलुरु में बन गए कई रिकार्ड्स
दर्शको के लिए था पैसा वसूल मुकाबला

आईपीएल का 24वां मुकाबला फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) के बीच यह मैच पूरी तरह बल्लेबाजों के पक्ष में रहा. पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की तरफ से दो पचासे देखने को मिले, जिसकी बदौलत टीम ने 226 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. डेवोन कॉनवे ने 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने भी आतिशी 52 रन ठोक दिए. वहीं, आरसीबी की भी शुरुआत बेहद आक्रामक दिखाई दी.
आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहले ही ओवर में झटका लग गया था. लेकिन उसके बाद फाफ डु प्लेसी और आक्रामक बैटर मैक्सवेल के बीच शतकीय साझेदारी ने सीएसके को मुश्किल में डाल दिया. मैक्सवेल ने 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली जबकि कप्तान ने 62 रन बनाए. लेकिन महेश दीक्षणा और मोईन अली ने दोनों बैटर्स को पवेलियन भेज टीम को वापसी करा दी. दो अहम बैटर्स के आउट होने के बाद आरसीबी के खेमें में विकेटों की पतझड़ मच गई और अंत में मैच सीएसके ने अपने नाम कर लिया
पॉइंट्स टेबल में हुई फेर बदल
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 8 रन की करीबी शिकस्त सहनी पड़ी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बना सकी इस जीत के सहारे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। सीएसके ने अब तक पांच मैच खेले, जिसमें से तीन जीत हासिल की। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 5 मैचों में दो जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर जमी हुई है
यह भी पढ़े :- स्पिन के जादूगर कहे जाने वाली राशिद खान मजूबरियो के वजह से चले गए थे पाकिस्तान जानिए क्या थी मज़बूरी ?