इंडियन प्रीमियर लीग का 24वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स व रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से जीत लिया। बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाए। फिर चेन्नई ने 227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को 20 ओवर में 218/8 रन पर रोक मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले चेन्नई के लिए ओपनर डेवोन कॉन्वे (45 गेंदों पर 83 रन) और शिवम दुबे (27 गेंदों पर 52 रन) तूफानी अद्र्धशतक जमाए। इन दोनों के अलावा, अजिंक्या रहाणे ने 20 गेंदों पर 37 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ तीन रन ही बना सके। बंगलुरु की ओर से वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला। चेन्नई के लिए नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे शिवम दुबे ने 25 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। यह उनकी इस सीजन की पहली और ओवरऑल चौथी आईपीएल फिफ्टी है। इस पारी में दुबे ने पांच छक्के और दा चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ 80 रन की पार्टनरशिप भी की। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने शुरुआती विकेट गिरने के बाद भी एक एंड संभाले रखा। उन्होंने 45 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। उन्होने 184.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। कॉन्वे की पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। कॉन्वे ने इस सीजन में अपना दूसरा और करियर का 5वां आईपीएल अद्र्धशतक जड़ा इस मैच में दोनों ही टीमों से चौको छक्कों की बरसात देखने को मिली
मैक्सवेल और डुप्लेसिस के अलावा RCB से कोई नहीं बना पाए बड़ा स्कोर

आरसीबी को पहले ही ओवर में चेन्नई के इम्पैक्ट प्लेयर आकाश सिंह ने बड़ा झटका दिया। उन्होंने विराट कोहली (चार रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। कोहली के बाद महिपाल लोमरोर भी नहीं चले और शून्य रन पर ही अपना विकेट गवा दिया,वह दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे का शिकार बने 15 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। फाफ डुप्लेसिस 33 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए। डुप्लेसिस जब आउट हुए तब 14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 159 रन था। यहां से टीम को जीत के लिए छह ओवर में 68 रन बनाने थे चार विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने मोर्चा संभाला। कार्तिक ने तेजी से 14 गेंद पर 28 रन बनाए। वहीं, शाहबाज अहमद 10 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अंतिम ओवरों में सुयश प्रभुदेसाई ने 11 गेंद पर 19 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके
इस मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई छक्कों की बरसात

इस मैच के दौरान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर छक्के लगे। सबसे ज्यादा आठ छक्के ग्लेन मैक्सवेल ने लगाए। चेन्नई की ओर से 17 और बैंगलोर के तरफ से 16 छक्के लगे। मैच में कुल 33 छक्के लगे। किसी भी आईपीएल मैच में इससे ज्यादा छक्के नहीं लगे हैं। हालांकि, इससे पहले भी दो मुकाबलों में 33 छक्के लग चुके हैं और खास बात यह है कि दोनों मैच में चेन्नई की टीम खेल रही थी। 2018 में चेन्नई और आरसीबी के मैच में ही इसी मैदान पर 33 छक्के लगे थे। वहीं, 2020 में चेन्नई और राजस्थान के मैच में यूएई के शारजाह मैदान पर 33 छक्के लगे थे
चेन्नई की टीम ने इस मैच में 17 छक्के लगाए आईपीएल की किसी एक पारी में यह चेन्नई के द्वारा लगाए गए छक्कों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले भी यह टीम तीन मौकों पर एक पारी में 17 छक्के लगा चुकी है। इनमें से दो मैच बैंगलोर के खिलाफ ही थे