Cryptocurrency news : क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बाजार इन दिनों गिरावट की सुनामी के दौर से गुजर रहा है। वर्तमान समय में सभी क्रिप्टोकरेंसियों के दाम गिरकर आधे हो गए हैं। लेकिन इस बीच टेरा लूना कॉइन में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली हैं। खबरों की माने तो बीते 24 घंटों में यह करेंसी 99.66 फीसदी गिर चुकी हैं। करेंसी की कीमतों में अब तक सीधे गिरावट 7000 गिरावट दर्ज हुई हैं। वर्तमान समय में करेंसी की कीमत 50 पैसे के करीब चल रही है।
खबरों की माने तो दुनिया के बाकी बाजार जहां महंगाई की मार से टूट रहे हैं। तो वहीं क्रिप्टो बाजार कड़े नियमों का दंश झेल रहा है। परिणाम सबके सामने है। क्रिप्टो को लेकर बनाए जा रहे कड़े नियमं एक हफ्ते से तेज बिकवाली की मार झेल रहा है। ज्यादातर करेंसियां 25 से 30 फीसदी ने नीचे के भाव पर कारोबार कर रही हैं। जबकि कुछ ऐसी भी करेंसियां है जो 50 से 60 फीसदी तक टूट चुकी हैं। जिसमें से एक स्टेबल कॉइन कही जाने वाली लूना है। जो 99 फीसदी तक गिर गई है।

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के जानकारों की माने तो टेरा लूना कॉइन में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। एक सप्ताह में इस करेंसी के दाम 7 हजार से गिरकर सीधे 50 पैसे पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में यह करेंसी 99.66 फीसदी गिर चुकी है। बीते गुरूवार को करेंसी में 48.61 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी। जबकि एक दिन पहले यानी कि बुधवार को 50 फीसदी की गिरावट हुई थी।
क्रिप्टो बाजार में आ रही यह गिरावट को जानकार पिछले दो-तीन महीने से वैश्विक नियमन के दबाव, टैक्स की मार को ठहरा रहे हैं। इन सभी कारणों के चलते क्रिप्टो बाजार अपनी चमक खो रहा है। इस दरम्यान कई ऐसे क्रिप्टो एक्सचेंज रहे जिसके वैल्यूम में भारी गिरावट आई है। लेकिन बीते एक सप्ताह से घबराहट भरी बिकवाली का जो दौर जारी है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
क्रिप्टोकरंसी (Cryptocurrency) के ग्लोबल मार्केट कैप के उच्चतम स्तर की बात करें तो 9 नवम्बर 2021 को 2.93 ट्रिलियन डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन अब इस आंकड़े में लगभग 60 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है। क्रिप्टोकरंसी का मार्केट कैप अब घटकर सीधे 1.23 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।
इसी तरह बिटकॉइन की कीमतों में भी बीते दिनों 8.66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। यह खबर लिखे जाने के वक्त इसका भाव 28,647 डॉलर था। बीते एक सप्ताह में बिटकॉइन 28.18 गिरा है तो इथेरियम 32.82 तक गिर चुका है।
कौन सी करेंसी में कितनी गिरावट
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मैटिक 21.02ः गिरकर 80.014 रुपये पर है, सेलोना 18.73ः टूटकर 6,268.87 रुपये पर, टेरा लूना 99.66ः गिरकर 80 पैसे पर आ गई, माना भी 16.10ः टूटकर 59.36 रुपये पर आ चुकी है,Shiba Inu 15.45ः गिरकर 0.000892 रुपये पर है, ETH 12.90ः गिरावट के साथ 1.54,735 रुपये पर है, एक्सआरपी 13.690ः गिरकर 30.14 रुपये पर है, ADA 5.32ः गिरावट के साथ 37.62 रुपये पर है, बिटकाइन 6ः गिरावट के साथ 22,68,477 रुपये पर है जबकि Dogecoin 8.48ः गिरावट के साथ 6.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
Also Read- 3 रूपए से बढ़कर यह शेयर पहुंचा 2244 रूपए, अब तक दिया 59000 फीसदी रिटर्न
Also Read- Amazon दे रही है फ्री में 25000 रूपए जीतने का मौका, बस आपको करना होगा यह छोटा सा काम!