Friday, September 29, 2023
HomeAutomobileCreta, Nexon को छोड़ Maruti की इस गाड़ी ने मार्केट पे जमाया...

Creta, Nexon को छोड़ Maruti की इस गाड़ी ने मार्केट पे जमाया कब्ज़ा, एक महीने में ही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

 Best Selling Car: Creta, Nexon को छोड़ Maruti की इस गाड़ी ने मार्केट पे जमाया कब्ज़ाभारतीय कार बाजार पर मारुति सुजुकी का दबदबा है. मारुति सुजुकी के पास कई ऐसी कारें हैं, जो लोगों की पसंद बनी हुई हैं मई में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 तो मारुति की ही रहीं, उसमें भी बड़ी बात ये रही कि टॉप 3 गाड़ियां भी मारुति की ही थीं. लेकिन इस बार वैगन आर और स्विफ्ट जैसी कारें खिसक कर दूसरे और तीसरे पायदान पर आ गईं और इन दोनों कारों को मात दी मारुति की ही हैचबैक ने वैगन आर और स्विफ्ट को धूल चटाने वाली कार रही बेलिनो. अपने फीचर्स और शानदार माइलेज के चलते बेलिनो को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. फिर इसका CNG मॉडल भी लोग काफी खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़े- मार्केट में तांडव मचाने को तैयार है Bajaj की 400cc धाकड़ बाइक, पॉवरफुल इंजन से रोड़ो पे मचेगा भौकाल, जानिए कब होगी लॉन्च

Maruti Baleno: कम कीमत और शानदार स्पेसिफिकेशन

Maruti Baleno की कीमत की बात करे तो ये 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 90 Ps की पावर जनरेट करता है. वहीं CNG मॉडल में भी यही इंजन दिया जाता है जो 77.49 Ps की पावर जनरेट करता है. कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करता है. वहीं इसमें आईडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Maruti Baleno: शानदार फीचर्स

Maruti Baleno में हेडअप डिस्‍प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फास्ट चार्जिंग USB पोर्ट, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप्स, आर्कमी ट्यून्ड ट्यून्ड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलैस एंट्री जैसे फीचर मिलते हैं

यह भी पढ़े- 5G की दुनिया में राज करने उतरा Realme का धाकड़ स्मार्टफोन, 200MP कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ, और भी है खास खूबियां

मई में सबसे ज्यादा बेची गयी ये गाड़िया

आपको बता दे की मई में सबसे ज्यादा बेची गयी ये गाड़िया मारुति बलेनो : 18,700 यूनिट्स , मारुति स्विफ्ट: 17,300 यूनिट्स, मारुति वैगनआर : 16,300 यूनिट्स, हुंडई क्रेटा : 14,449 यूनिट्स, टाटा नेक्सन: 14,423 यूनिट्स,  मारुति ब्रेज़ा : 13,398 यूनिट्स, Ecco : 12,800 यूनिट्स, Dzire : 11,300 यूनिट्स, Punch : 11,100 यूनिट्स, Ertiga : 10,500

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group