Tata Blackbird:Creta का गेम ओवर करने आ रही Tata Blackbird, एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Inova का करेगी सफाया देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कारों की बहुत बिक्री होती है. इस सेगमेंट हुंडई क्रेटा का दबदबा काफी लंबे समय से बरकरार है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही टाटा पंच Tata Punch के का काजीरंगा एडिशन लॉन्च किया था। अब कंपनी एक नई ताबड़तोड़ SUV भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार के लॉन्च के बाद मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन और तगड़ा होने वाला है।

Tata Blackbird Creta का गेम ओवर करने आ रही Tata Blackbird, एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Inova का करेगी सफाया
आपको बता दे की Tata कंपनी ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित टाटा ब्लैकबर्ड SUV लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में इस कार को Tata Harrier से नीचे और टाटा नेक्सॉन से ऊपर प्लेस किया जाएगा। यानी इसके फीचर्स टाटा नेक्सॉन से भी ज्यादा दमदार होंगे।

Tata Blackbird: का डिजाइन और इंजन
Tata Blackbird के कीमत की बात करे तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 11 लाख रुपये होने की संभावना है. आपको बता दे की Tata Blackbird कूपे डिजाइन लैंग्वेज के साथ भारत में एंट्री करने वाली है। कंपनी इस कार को खासतौर पर यंग्स्टर्स को टारगेट करके डिजाइन कर रही है। कार के इंजन के बारे में अभी तक कोई ऑफिशल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है इस कार में एक नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. जो कि नेक्सन में मिलने वाले 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से ज्यादा बड़ा और पावरफुल होगा. यह इंजन 160 hp की पॉवर प्रोड्यूस करेगा

Creta का गेम ओवर करने आ रही Tata की Blackbird, एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Inova का करेगी सफाया
Tata Blackbird: के शानदार फीचर्स
Tata Blackbird के शानदार फीचर्स की बात की जाये तो अपकमिंग ब्लैकबर्ड की भारतीय बाजार में Hyundai Creta से टक्कर होगी इस कार की एक और खास बात यह है कि इसमें आपको ऑल ब्लैक थीम मिलेगी और संभावना है कि टाटा इसे थ्री रो सीटिंग के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको 8.8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसे आप वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वायरलेस चार्जर, डिजिटल स्टूमेंट क्लस्टर, पनारोमिक सनरूफ और लेदर सीट जैसे फीचर्स भी इस कार में मिल सकते हैं।