Cressanda Solutions Ltd : शेयर बाजार में निवेश बेहद रिस्की होता है। लेकिन यदि आपने जांच-परख करके निवेश किया है तो यहां तगड़ा रिटर्न मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। आज ऐसे ही शेयर के बारे में हम आपको बताएंगे जिसने पिछले 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है।
यह शेयर Cressanda Solutions लिमिटेड का है। जिसकी कीमत कभी 2.71 रूपए के करीब थी। लेकिन आज यही शेयर 30.15 रूपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। इस दरम्यान इस शेयर में 1000 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।
रिपोर्ट की माने तो 3 साल 3 माह पहले Cressanda Solutions लिमिटेड स्टॉक की कीमत 19 पैसे के करीब थी। जो वर्तमान में 30.15 पैसे के करीब कारोबार कर रहा है। इन 3 सालों एवं 3 महीने के दरम्यान में इस शेयर ने 15,768 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बनाया करोड़पति
यदि इस शेयर में 3 साल 3 माह पहले किसी ने एक लाख रूपए निवेश किया होगा तो आज उस शेयर की कीमत 1.59 करोड़ रूपए हो गई होगी। लेकिन बीते एक साल में अगर किसी ने इसमें एक लाख रूपए निवेश किया होगा उसे हानि का सामना करना पड़ा होगा। निवेश के एक लाख घटकर 81 हजार रूपए हो गए होंगे।
Also Read- RIL शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, एक लाख निवेश के बन गए 4 करोड़