Sunday, June 4, 2023
HomeLIFE STYLEcotton embroidery kurtis : मार्डन व ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए ट्राय...

cotton embroidery kurtis : मार्डन व ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए ट्राय करें यह कुर्तियां, दिखेंगी अट्रैक्टिव

cotton embroidery kurtis : मार्डन व ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए ट्राय करें यह कुर्तियां, दिखेंगी अट्रैक्टिव

cotton embroidery kurtis : यदि आप मार्डन के साथ ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ आकर्षक डिजाइन वाली कुर्तियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं। जो आपके लुक को कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव बनाएगी। इन कुर्तियों को आप किसी भी खास ओकेजन अथवा डेली वियर के रूप में भी पहन सकती हैं।

cotton embroidery kurtis : बताते चले कि यह वूमेंस कुर्तियां साफ्ट व हाई क्वालिटी कॉटन से तैयार की गई है। जिसमें डिजाइन की ढेर सारी वेराटियां मौजूद है। जो आपको ड्यूरेबल व कंफर्ट स्टाइल देगी। इन कुर्तियों को आप किसी खास ओकेजन अथवा रेग्युलर वियर के लिए पहन सकती हैं।

cotton embroidery kurtis : मार्डन व ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए ट्राय करें यह कुर्तियां, दिखेंगी अट्रैक्टिव
Photo- google

कश्मीरी एम्ब्राइडरी कुर्तियां

cotton embroidery kurtis : लाल कलर की यह कुर्तियां बेहद शानदार है। जिसमें आपको कश्मीरी पैटर्न व डिजाइन मिलती है। यह फिटिंग के लिहाजा से बेहद शानदार है। इन कुर्तियों को क्लीन करना बेहद आसान है। यह कई कलर आप्शन के साथ उपलब्ध है। जिसे आप अपने पसंद अनुसार खरीद सकते हैं। इन कुर्तियों को ऑन लाइन अथवा ऑफ लाइन दोनों मोड़ पर खरीदा जा सकता है। जो आपको फैंसी लुक देने का काम करेगी।

Also Read- saree designs latest : मीरा राजपूत जैसी साड़ी की डिजाइन आपको देगी स्टाइलिश एथनिक लुक्स

Photo- google

स्ट्रेट फिट कुर्ती

स्ट्रेट फिट कुर्ती को साफ्ट व हाई क्वालिटी की कॉटन फैब्रिक से तैयार किया गया है। जो जयपुरिया स्टाइल प्रिंट व थ्रेड एम्ब्राइडरी के साथ आती है। जिसमें राउंड नेक स्टाइल दिया गया है। जो आपकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने का काम करेगी।

Photo- google

फ्लेयर्ड कुर्ती टॉप

cotton embroidery kurtis : सफेद कलर की यह कुर्ती को आपको स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी। जो फ्लेयर्ड कुर्ती टॉप क्वालिटी के साथ आती है। जिसे आपे ड्राय क्लीन के साथ साफ कर सकती हैं। इस कुर्ती में भी आपको एम्ब्राइडरी डिजाइन देखने को मिलेगी। इसकी पैटर्न व डिजाइन बेहद शानदार है।

Also Read- sharara suit design : शरारा सूट की यह डिजाइन आपको देगी क्लासी लुक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group