Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़ गर्मी की ये भागा दौड़ी में गर्मी से परेशान होकर हतास हो गए हो तो अपनाये ये देसी जुगाड़ कूलर में देगा ac का मजा इतना ठंडा कमरे को ये जुगाड़ की रूम में आने लगेंगे शिमला के मजे
Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़
Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़ भारतीयों के जुगाड़ का लोहा तो दुनिया मानता है. हमारे देश के लोगों के पास ऐसा-ऐसा टैलेंट जिसे देखकर दुनिया के बड़े-बड़े इंजिनियर सोच में पड़ जाते हैं. यकिन मानिए कई लोग तो इतने बड़े कलाकार हैं कि वो खराब चीजों में जान फूंककर उसे कामयाब बना देते हैं. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यकिन मानिए आप भी कूलर की हवा AC जैसा ठंडक पा सकते हैं. काम का ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़
यह भी पढ़ें : – Gold Necklace Letest Design: ये गोल्ड नेकलेस के खूबसूरत डिज़ाइन आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चाँद
Desi Jugaad : चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए 10 रुपए में करे कूलर को AC बनाने वाला ये देसी जुगाड़ गर्मी के इस मौसम में भयंकर गर्मी से परेशान हो जाते है ऐसे में गर्मी से बचने के लिए आमिर लोग तो अपने घरो में AC लगा ही लेते है पर गरीब लोग मज़बूरी में कूलर से काम चलाते है ऐसे में भयंकर गर्मी में कूलर भी काम करना बंद कर देते है ऐसे में गरीब व्यक्ति क्या ही कर लेगा इसीलिए हम आपको एक ऐसा देसी जुगाड़ बताने जा रहे है जिसमे कम खर्चे में ज्यादा ठंडी हवा मिलेगी जिससे आपको भयंकर गर्मी से थोड़ी रहत मिलेगी ऐसे ही लोगों के लिए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स बताया है कि कैसे जुगाड़ के जरिए एक कूलर के जरिए भी AC वाला काम लिया जा सकता है.

कम खर्चे में ज्यादा ठंडी हवा मिलेगी जिससे आपको भयंकर गर्मी से थोड़ी रहत मिलेगी ऐसे ही लोगों के लिए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स बताया है कि कैसे जुगाड़ के जरिए एक कूलर के जरिए भी AC वाला काम लिया जा सकता है.आप वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सबसे पहले मटके को तोड़ता है और फिर उसे कूलर के नीचे रख देता है. फिर एक मटका लेकर उसके नीचे बड़ा सा छेद करता है ताकि उसके नीचे कूलर के मोटर को आराम से फिट किया जा सके. इसके बाद वह कूलर में पानी भरकर उसे ऑन कर देता है. अब इस जुगाड़ के जरिए हमारा कूलर AC बना या नहीं ये तो इस जुगाड़ को आजमाने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इंजीनियर जसवीर’ (jasvir_engineer_offical) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक नौ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘दिखने में ये जुगाड़ तो काफी जबरदस्त लग रहा है उम्मीद है ये काम भी उसी तरीके से करे.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये दस रुपए में कूलर को AC बनाने वाला जुगाड़ है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.