Comman Wealth Games 2022 : CWG 2022 की मेडल टैली में भारत ने लगाई लॉन्ग जंप

Comman Wealth Games 2022 : CWG 2022 की मेडल टैली में भारत ने लगाई लॉन्ग जंप

Comman Wealth Games 2022 : बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए ये साल सबसे शानदार रहा हैं। खेल के आठवें दिन भारत की झोली में 6 पदक आ गए हैं। इन सभी मेडल में भारत को रेसलिंग के अलग – अलग वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हासिल किए। भारत के पहलवानों ने खेल के आठवें दिन में 6 पदक अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत के लिए महिला पहलवानों में अंशु मलिक को सिल्वर मेडल मिला है। बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दिव्या ककरान और मोहित ग्रेवल ने कांस्य पदक जीता। इन पहलवानों ने खेल में एक शानदार प्रर्दशन दिखाया है। और वहीं खेल के सातवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल आया।

अब भारत के खाते में सभी मिलाकर मेडलो की संख्या 26 हो गई है, जिसमे की 9 गोल्ड, 9 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल हैं। भारत इसी वजह से मेडल टैली में पांचवे स्थान पर हैं। और भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज के साठ 18वे स्थान पर हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत की झोली में मेडल की बरसात हो सकती हैं। खास तौर से बैडमिंटन और टेबल टेनिस में कई मेडल पहले से पक्के हो चूके हैं। ऐसे में अपने अंतिम चरण की ओर बड़ चुका बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की कोशिश अधिक से अधिक मेडल जीतने पर होगी।

भारत के लिए कॉमनवेल्थ में मेडल जितने वालो के नाम

पहला मेडल: संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)
दूसरा मेडल: गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)
तीसरा मेडल: मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)
चौथा मेडल: बिंदिया रानी देवी (सिल्वर मेडल)
5वां मेडल: जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)
6वां मेडल: अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)
7वां मेडल: सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)
8वां मेडल: विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)
9वां मेडल: हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)
10वां मेडल: महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)
11वां मेडल: पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)
12वां मेडल: विकास ठाकुर (सिल्वर)
13वां मेडल: मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)
14वां मेडल: लवप्रीत सिंह (ब्रॉन्ज)
15वां मेडल: सौरव घोषाल (ब्रॉन्ज)
16वां मेडल: तुलिका मान (सिल्वर)
17वां मेडल: गुरदीप सिंह (ब्रॉन्ज)
18वां मेडल: तेजस्विन शंकर (ब्रॉन्ज)
19वां मेडल: सुधीर (गोल्ड)
20वां मेडल: मुरली श्रीशंकर (सिल्वर)
21वां मेडल: अंशू मलिक (सिल्वर)
22वां मेडल: साझी मलिक (गोल्ड)
23वां मेडल : बजरंग पूनिया (गोल्ड)
24वां मेडल: दीपक पूनिया (गोल्ड)
25वां मेडल: दिव्या काकरान (ब्रॉन्ज)
26वां मेडल: मोहित ग्रेवाल (ब्रॉन्ज)

Also Read- Liger Film Aafat Song Out : विजय देवरकोंडा व अनन्या पाण्डेय की दिखी शानदार कमेस्ट्री

Also Read- Madhuri Dixit की लेटेस्ट तस्वीर देख फैंस हुए कन्फ्यूज, लिप्स को लेकर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *