Sunday, June 4, 2023
Homehealth tipsSkin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने...

Skin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल चमक उठेगा गुलाब सा चेहरा

Skin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल चमक उठेगा गुलाब सा चेहरा जैसे की आप सभी जानते है की हम कॉफी पिने के लिए उपयोग करते है पर क्या आप जानते है की इसको चेहरे पर लगाने के क्या फयदे है इससे आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमन्द है आप इसकी मदद से अपनी स्किन को प्रॉब्‍लम फ्री भी बना सकते हैं! जी हां, शोधों में पाया गया है कि कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं.

Skin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल चमक उठेगा गुलाब सा चेहरा

मुंहासे के लिए

कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहांसों आदि को दूर करने में सक्षम है. इसके लिए आप 3 चम्मच पिसी हुई कॉफी और 2 चम्मच ब्राउन शुगर को मिलाकर पेस्‍ट बनाएं और इसमें 3 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं.(Skin care by coffee) इस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें. 10 मिनट के बाद धो लें.

एंटी एजिंग के लिए

एंटी एजिंग के लिए भी कॉफी फेस पैक का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसके प्रयोग से त्वचा पर टैनिंग, रेडनेस और फाइन लााइन्‍स को कम किया जा सकता है.(Skin care by coffee) इसके लिए आप कॉफी पाउडर, कोको पाउडर और थोड़ा सा दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसमें 2 बूंद शहद और नींबू का रस मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट के बाद पानी से धो लें. 

यह भी पढ़े : – Uttarakhand News: उत्तराखंड के 7 जिलों में लगेंगे EV कार चार्जिंग प्वाइंट, अब पहाड़ो में भी चलेगी इलेक्ट्रिक कार

Skin care by coffee: कॉफी पिने के साथ करे चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल चमक उठेगा गुलाब सा चेहरा

डार्क सर्कल ठीक करने के लिए

डार्क सर्कल को ठीक करने के लिए आप कॉफी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद कैफीन प्राकृतिक ब्लीच का काम करता है और आंखों के नीचे रंग को हल्का करने में मदद करता है. आप एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद और विटामिन ई तेल की कुछ बूंदों को मिलाएं और इस पेस्‍ट को अपनी आंखों के नीचे सावधानी 15 मिनट के लिए लगाएं.(Skin care by coffee) इसके बाद धो लें.

ब्लैकहेड्स के लिए कॉफी मास्क

कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पोर्स को अनलॉक करने में मदद करता है.यह इस तरह से ब्लैकहेड्स को भी काफी कम करने में मदद करता है.इसे ब्लैकहेड्स को कम करने और एक्ने के बाद जो निशान रह जाते हैं उन्हें कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े : – Nepali Kids Dance :नेपाली बच्चों के ये धमाकेदार डांस वीडियो ने सोशल मीडिया का बढ़ाया पारा 23 मिलियन से ज्यादा गए व्यूज देखे वीडियो

Skin care by coffee: कैसे बनाएं कॉफी मास्क

एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी और एलोवेरा जेल को मिला दें इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ देर के बाद गुनगुने पानी से चेहरा को साफ कर लें

Skin care by coffee: इंस्टेंट ग्लो के लिए कॉफी और नींबू का फेस मास्क

इंस्टेंट ग्लो के लिए कॉफी पाउडर और नींबू का भी फेस पैक तैयार किया जा सकता है. एक चम्मच कॉफी लें और इसमें नींबू रस की कुछ बूंदों मिला दें, अब इन्हें अच्छे से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाकर 30 मिनट बाद अपना चेहरा पानी से साफ कर लें. यह पैक आपके चेहरे की गंदगी को दूर कर निखार लाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group