Rajasthan News: CM गहलोत की सरकार ने करी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू……आये दिन सीएम गेहलोत अपने जनता के लिए कोई ना कोई योजना शुरू करते रहते है ऐसी एक शानदार योजना की शुरवात CM गहलोत ने करी भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारम्भ किया जाएगा।
Rajasthan News: CM गहलोत की सरकार ने करी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू……

CM गहलोत की सरकार ने करी मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना शुरू……मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीलवाड़ा जिसके तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का निःशुल्क बीमा किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं.जिले के गुलाबपुरा से कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारम्भ किया जाना था
यह भी पढ़े : – Rajasthan News: जाने राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार गहलोत, पायलट, वसुंधरा, बेनीवाल कोन मरेगा बाजी
3 हजार करोड़ रूपए का किया अनुदान
गौशालाओं एवं नंदीशालाओं को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 3 हजार करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है. लम्पी रोग से मृत गायों पर पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध पर प्रति लीटर 5 रूपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी तरह से कई और योजनाओं की शुरुआत हो सकती है.
करोड़ 80 लाख से अधिक परिवारों को किया गया लाभान्वित
CM गहलोत की सरकार ने राज्य सरकार उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों सहित लगभग 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाकर महंगाई से राहत दे रही है. केन्द्र सरकार को भी उज्ज्वला योजना से तहत परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से प्रदेशवासियों को कमर तोड़ महंगाई से राहत दी गई. इन कैम्पों में 1 करोड़ 80 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित किया गया तथा 7 करोड़ 82 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड वितरित किए गए.
यह भी पढ़े : – Rajasthan News: अमित शाह का CM गहलोत पर हमला, कहा जादूगरी से कर दी बिजली गायब
Rajasthan सरकार ने लिया निर्णय
सीएम गेहलोत ने कहा प्रदेश में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि कोयले की कमी तथा अगस्त माह में बारिश कम होने से बिजली की मांग बढ़ने के कारण बिजली की अल्पकालीन समस्या उत्पन्न हुई है, जिसे दूर करने के लिए सरकार ने पर्याप्त कदम उठा लिए हैं तथा जल्द ही पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी.