Saturday, December 9, 2023
HomeENTERTAINMENTC I D के डॉक्टर सालुंके की पत्नी विनीता किसी स्वर्ग की...

C I D के डॉक्टर सालुंके की पत्नी विनीता किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं , बोल्ड रूप देख बढ़ जाएगा पारा

C I D के डॉक्टर सालुंके की पत्नी विनीता किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं , बोल्ड रूप देख बढ़ जाएगा पारा सीआईडी छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा धारावाहिक रहा है जिसने 15 सालों तक लगातार लोगों का मनोरंजन किया है। इस धारावाहिक में काम करने वाले सभी किरदार लोगों को बेहद पसंद आते थे लेकिन अपने तेज दिमाग और शानदार बोलचाल वाले डॉक्टर सालुंके लोगों को सबसे ज्यादा पसंद थे। हर किसी को डॉक्टर सालुंके इतने ज्यादा पसंद आते थे कि हर कोई उनकी आवाज की नकल किया करता था। सीआईडी के शो में भी डॉक्टर सालुंके और एसीपी प्रद्युमन की नोकझोंक लोगों को बहुत पसंद आती थी। हालांकि अब तो यह शो आना बंद हो गया है लेकिन डॉक्टर सालुंके का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता इन दिनों बेहद चर्चा में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं नरेंद्र गुप्ता आखिर किस वजह से लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं

यह भी देखिये : – Viral News: बेरोजगार लोगों के लिए खुशखबरी धोबी ने निकाला ऐसा ऑफर, सुनते ही ख़ुशी के मारे बजाने लगोगे तालिया

Narendra Gupta: ने निभाया था डॉक्टर सालुंके का किरदार

छोटे पर्दे पर डॉक्टर सालुंके का किरदार निभा कर लोगों के बीच लोकप्रिय हुए नरेंद्र गुप्ता इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी विनीता गुप्ता की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर सालुंके का किरदार निभाते निभाते नरेंद्र गुप्ता ने खुद बताया था कि उन्हें लोग असल जिंदगी में भी डॉक्टर समझने लगे थे जिसका वास्ता उनकी असल जिंदगी से बिल्कुल भी नहीं था। इन दिनों यह अभिनेता लंबे वक्त से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आया है लेकिन लोगों की नजर जैसे ही उनकी खूबसूरत पत्नी विनीता गुप्ता के ऊपर गई है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे विनीता गुप्ता की खूबसूरत अदाओं ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया है और सब लोग डॉक्टर सालुंके को बहुत खुशनसीब करार देते नजर आ रहे हैं।

यह भी देखिये : – इस सिरफिरे शख्स ने चलती कार में रोड पर उड़ा दिए करोड़ रुपय वजह सुनकर पुलिस भी हो गयी हैरान

C I D के डॉक्टर सालुंके की पत्नी विनीता किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं , बोल्ड रूप देख बढ़ जाएगा पारा

डॉक्टर सालुंके का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता सीआईडी के बाद से ही किसी धारावाहिक में नजर नहीं आए हैं। इस अभिनेता की लोकप्रियता रातो रात इतनी हो गई थी कि हर कोई उन्हें एक बड़ा सितारा समझने लगा था। हाल ही में लोगों ने जब उनकी खूबसूरत पत्नी विनीता को देखा है तो वह उनके ऊपर दिल हारने लगे हैं और कई लोगों का मानना है कि डॉक्टर सालुंके की पत्नी बिल्कुल किसी फिल्म की हीरोइन लगती है। हालांकि आपको बता दें कि डॉक्टर सालुंके कि यह पत्नी शिक्षा विभाग से जुड़ी हुई है और वह खुद को इस चकाचौंध से बिल्कुल दूर रहती है लेकिन सादगी में भी जो खूबसूरती विनीता गुप्ता की है वह लोगों को उनकी तरफ आकर्षित कर रही है जिसके कारण ही लोग यह कह रहे हैं कि नरेंद्र गुप्ता की पत्नी बेहद खूबसूरत है। निजी कारणों की वजह से नरेंद्र गुप्ता की पत्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर उपलब्ध नहीं है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join our Whatsapp Group